शादी के 3 माह बाद ही महिला की हत्या, 20 हजार रुपए बनी मौत की वजह

बिहार में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पति व सास के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।

बिहटा(Bihar). बिहार में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पति व सास के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। बताया जा रहा है कि हत्या मात्र 20 हजार रुपयों के लिए हुई है। मृतका का विवाह केवल तीन माह पहले ही हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति को गिरफ्तार करके पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना से सटे बिक्रम थाना अंतर्गत आजाद नगर निवासी लोढ़ा मांझी का विवाह तीन माह पूर्व रेशमी देवी के साथ हुआ था। रेशमी की बड़ी बहन गुड़िया देवी ने बताया कि तीन माह पूर्व बहन रेशमी देवी की शादी आजादनगर गांव में ही लोढ़ा मांझी से हुई थी। विवाह के कुछ दिनों बाद उसके ससुराल वालों के द्वारा दहेज में बीस हजार रुपये की मांग की जा रही थी। इसे लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा जिसे लेकर कुछ दिन पूर्व सामाजिक स्तर पर समझौता कराकर मामले को शांत कर दिया गया।

Latest Videos

20 हजार रुपयों के लिए जहर देकर मारने का आरोप
मृतका की बहन गुड़िया देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी 23 वर्षीय बहन रेशमी देवी की दहेज में बीस हजार रुपये के लिए पति और सास ने हत्या कर दी। गुड़िया के मुताबिक गुरूवार की रात पति लोढ़ा मांझी एवं सास ने खाने में जहर देकर उसकी बहन रेशमी देवी की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया। लेकिन इसी बीच पुलिस पहुंच गई और शव को बरामद कर लिया।

आरोपी पति गिरफ्तार, पूछताछ जारी
बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका की बहन की शिकायत पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।  पति लोढ़ा मांझी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इसके आलावा जांच पड़ताल जारी है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या के कारण का पता चल जाएगा।

इसे भी पढ़ें...

लोजपा के प्रदेश महासचिव की गोली मारकर हत्या, हत्यारों ने शव को गंगा किनारे दफनाया, जांच में जुटी पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट