बिहार में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पति व सास के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।
बिहटा(Bihar). बिहार में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पति व सास के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। बताया जा रहा है कि हत्या मात्र 20 हजार रुपयों के लिए हुई है। मृतका का विवाह केवल तीन माह पहले ही हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति को गिरफ्तार करके पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना से सटे बिक्रम थाना अंतर्गत आजाद नगर निवासी लोढ़ा मांझी का विवाह तीन माह पूर्व रेशमी देवी के साथ हुआ था। रेशमी की बड़ी बहन गुड़िया देवी ने बताया कि तीन माह पूर्व बहन रेशमी देवी की शादी आजादनगर गांव में ही लोढ़ा मांझी से हुई थी। विवाह के कुछ दिनों बाद उसके ससुराल वालों के द्वारा दहेज में बीस हजार रुपये की मांग की जा रही थी। इसे लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा जिसे लेकर कुछ दिन पूर्व सामाजिक स्तर पर समझौता कराकर मामले को शांत कर दिया गया।
20 हजार रुपयों के लिए जहर देकर मारने का आरोप
मृतका की बहन गुड़िया देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी 23 वर्षीय बहन रेशमी देवी की दहेज में बीस हजार रुपये के लिए पति और सास ने हत्या कर दी। गुड़िया के मुताबिक गुरूवार की रात पति लोढ़ा मांझी एवं सास ने खाने में जहर देकर उसकी बहन रेशमी देवी की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया। लेकिन इसी बीच पुलिस पहुंच गई और शव को बरामद कर लिया।
आरोपी पति गिरफ्तार, पूछताछ जारी
बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका की बहन की शिकायत पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पति लोढ़ा मांझी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इसके आलावा जांच पड़ताल जारी है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या के कारण का पता चल जाएगा।
इसे भी पढ़ें...