बीवी की गालियों से परेशान था पति, 50 हजार देकर ऐसे करा दी हत्या, फिर..

जांच का दायरा बढ़ा तो अपराधियों और महिला के पति सुरेश चौधरी के बीच बातचीत होने की जानकारी मिली। पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पति से पुलिस ने पुछताछ शुरू की तो उसके पति ने बताया कि कि वो महिला के गाली-गलौज करने के कारण बीते 4 सालों से परेशान था। इसी कारण उसकी हत्या करवा दी। 

सुपौल (Bihar) । पत्नी से अक्सर गाली-गलौज होने के कारण पति ने उसकी हत्या करा दी। प्लान के तहत दो बदमाशों ने सोते समय उसे गोली मार दी। वहीं, जांच में जुटी पुलिस शक होने पर पति को ही हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान पति ने चौंकाने वाला खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक पति ने दो अपराधियों को 50 हजार की सुपारी दिया था।

यह है पूरा मामला
19 अगस्त को त्रिवेणीगंज के मेला ग्राउंड स्थित व्यवसायी सुरेश चौधरी की पत्नी की अज्ञात अपराधियों ने सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस को हत्या की जानकारी महिला के पति ने दी थी। एसपी मनोज कुमार ने बताया कि पति की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ त्रिवेणीगंज थाना में मामला दर्ज कराया था। लेकिन, पुलिस ने जब अपनी तफ्तीश शुरू की तो पुलिस को अपराधियों के घर में घुसने और निकलने का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा।

Latest Videos

ऐसे खुला राज
जांच का दायरा बढ़ा तो अपराधियों और महिला के पति सुरेश चौधरी के बीच बातचीत होने की जानकारी मिली। पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पति से पुलिस ने पुछताछ शुरू की तो उसके पति ने बताया कि कि वो महिला के गाली-गलौज करने के कारण बीते 4 सालों से परेशान था। इसी कारण उसकी हत्या करवा दी। पति ने बताया कि पत्नी की हत्या करने के लिए उसने दो सुपारी किलर्स इगन्यासियुश पॉल और अलस को 50 हजार की सुपारी दी थी। दोनों ने 19 अगस्त की सुबह 4 बजे घर में सोते समय पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat