
पटना। एक्सट्रा मैरिटल अफेयर को कानून ने अपराध की श्रेणी से हटा दिया है लेकिन अब सामाजिक नजरिए से यह बड़ा कुकृत्य है। शादीशुदा महिला अथवा पुरुष से संबंध रखने वाले लोगों को परिवार के साथ-साथ समाज भी हेय दृष्टि से देखता है। कई बार इस कारण हत्या जैसी आपराधिक वारदात को भी अंजाम दिया जाता है। ताजा उदाहरण पटना का है। जहां एक विवाहित महिला से संबंध रखने वाले प्रेमी को महिला के ससुस, पति, देवर और बहनोई ने मिलकर मार डाला। आरोपियों ने युवक के शव को बोरे में बांध कर रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया था। लेकिन मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
रेलवे ट्रैक के पास मिला था शव
पटना के खुसरुपुर थाना क्षेत्र के बैकटपुर निवासी 20 वर्षीय दीनानाथ पासवान का शव शुक्रवार को अर्ध-नग्न अवस्था में बोरे में बंद रेलवे ट्रैक के किनारे बरामद हुआ था। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने एक दिन बाद मामले का खुलासा किया है। घटना में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबकि दीनानाथ का एक शादीशुदा महिला के साथ संबंध था। उस रात वो उसी महिला से मिलने पहुंचा था। जहां रात में महिला के ससुर ने बहू को आशिक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। जिसके बाद दोनों की पिटाई की गई।
महिला के पति और देवर हुए गिरफ्तार
ससुर, पति, देवर और बहनोई ने मिलकर युवक को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव को बोरे में बंद कर रेलवे ट्रैक से पास फेंक दिया गया। मामले की जांच में लगी रेल डीएसपी पूनम केसरी ने बताया कि डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल टीम की ममद से दीनानाथ मर्डर केस में जेठुली के अशोक राय और सिंधु राय को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। मामले का मुख्य आरोपी ससुर छत्रपति राय अभी फरार बताया जा रहा है, उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।