आशिक के साथ बहू को ससुर ने पकड़ा, फिर बेटे-दामाद के साथ मिलकर दिया इस खौफनाक वारदात को अंजाम

पटना में रेलवे ट्रैक के पास 20 वर्षीय युवक का शव मिला था। बाद में युवक की पहचान दीनानाथ के रूप में हुई थी। मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने इसका खुलासा किया है। मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

पटना। एक्सट्रा मैरिटल अफेयर को कानून ने अपराध की श्रेणी से हटा दिया है लेकिन अब सामाजिक नजरिए से यह बड़ा कुकृत्य है। शादीशुदा महिला अथवा पुरुष से संबंध रखने वाले लोगों को परिवार के साथ-साथ समाज भी हेय दृष्टि से देखता है। कई बार इस कारण हत्या जैसी आपराधिक वारदात को भी अंजाम दिया जाता है। ताजा उदाहरण पटना का है। जहां एक विवाहित महिला से संबंध रखने वाले प्रेमी को महिला के ससुस, पति, देवर और बहनोई ने मिलकर मार डाला। आरोपियों ने युवक के शव को बोरे में बांध कर रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया था। लेकिन मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। 

रेलवे ट्रैक के पास मिला था शव
पटना के खुसरुपुर थाना क्षेत्र के बैकटपुर निवासी 20 वर्षीय दीनानाथ पासवान का शव शुक्रवार को अर्ध-नग्न अवस्था में बोरे में बंद रेलवे ट्रैक के किनारे बरामद हुआ था। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने एक दिन बाद मामले का खुलासा किया है। घटना में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबकि दीनानाथ का एक शादीशुदा महिला के साथ संबंध था। उस रात वो उसी महिला से मिलने पहुंचा था। जहां रात में महिला के ससुर ने बहू को आशिक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। जिसके बाद दोनों की पिटाई की गई।

Latest Videos

महिला के पति और देवर हुए गिरफ्तार
ससुर, पति, देवर और बहनोई ने मिलकर युवक को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव को बोरे में बंद कर रेलवे ट्रैक से पास फेंक दिया गया। मामले की जांच में लगी रेल डीएसपी पूनम केसरी ने बताया कि डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल टीम की ममद से दीनानाथ मर्डर केस में जेठुली के अशोक राय और सिंधु राय को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। मामले का मुख्य आरोपी ससुर छत्रपति राय अभी फरार बताया जा रहा है, उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।  

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच