
पटना। बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 3000 के करीब पहुंच चुकी है। मंगलवार को राज्य के सभी जिलों से मिलाकर कुल 231 नए मरीजों की पहचान हुई। एक दिन में मिले 231 नए मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2968 हो गई। मंगलवार को पॉजिटिव मिले ज्यादातर मरीज प्रवासी हैं। प्रवासियों के साथ-साथ राज्य के एक जिले के डीएम में भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। हालांकि नियमों की वजह से उनकी पहचान को गुप्त रखा गया है।
रोहतास में सर्वाधिक 35 नए मरीज मिले
मंगलवार को रोहतास जिले में सबसे ज्यादा 35 नए मरीज, मधुबनी में 31, खगड़िया में 23, किशनगंज में 17, बांका में 15, भागलपुर में 14, सहरसा और दरभंगा में 12-12, पूर्वी चंपारण में 10, सुपौल में 8 शेखपुरा में 7, सीवान में 5, गया और गोपालगंज में 4-4, पटना, नालंदा, शिवहर, जहानाबाद, बेगूसराय अररिया और सारण में 3-3, नालंदा, सारण, वैशाली, सीवान, लखीसराय, जमुई, अरवल और मधेपुरा में एक-एक संक्रमित मिले हैं। इस समय राज्य के दो जिले पटना और रोहतास ऐसे हैं, जहां कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 200 के पार हो चुकी है।
अभी तक राज्य के 800 मरीज हुए फिट
पटना में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 217 जबकि रोहतास में 201 है। नए मरीजों के साथ-साथ इलाज के बाद कोरोना के पुराने मरीज फिट होकर घर भी लौट रहे हैं। मंगलवार को राज्य में 71 संक्रमित इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए। अभी तक राज्य में कोरोना को मात देने वाले कुल मरीजों की संख्या 800 हो गई है। 3 मई के बाद आने वाले प्रवासियों में 1900 संक्रमित मिले हैं, जो राज्य के कुल संक्रमित का लगभग 66% है। राज्य में कोरोना संक्रमण किस रफ्तार से चल फैल रहा है, यह इससे साबित होता है कि पिछले एक सप्ताह में ही राज्य के कुल संक्रमित मरीजों का 47% है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।