बिहार में अग्निपथ योजना पर हिंसा के बाद रेलवे ने केंसिल की दर्जनों ट्रेन, देख लीजिए पूरी लिस्ट

सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ माहौल बनने लगा है। बिहार, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली-हिमाचल समेत अन्य राज्यों में  युवा विरोध में आ गए हैं। कई जगह तो उनका विरोध हिंसक होने लगा है। 

पटना. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर के युवाओं भारी गुस्सा है। सेना की तैयारी कर रहे इन युवाओं का देश के कई राज्यों में इसे लेकर बवाल जारी है। दिल्ली, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, हिमाचाल और मध्य प्रदेश में सड़कों पर उतर आए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा बवाल बिहार में मचा है। यहां सुबह से ही छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया था। इस दौरान कई ट्रेनों में तोड़फोड़ और आगजनी हुई। जिसके बाद बिहार में मध्यपूर्व रेलवे की 34 ट्रेनें रद्द की गई हैं।

34 ट्रेन अब तक कैंसिल, तो इतनों को बीच में ही रोका गया
रेलवे के पीआरओ के मुताबिक बिहार में गुरुवार को हुए उग्र प्रदर्शन के दौरान पूर्व मध्य रेलवे के तहत 4 रेल डिवीजन के 8 रेल रूटों को बाधित किया गया। इसमें दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, समस्तीपुर और सोनपुर रेल डिवीजन शामिल हैं। हिंसात्मक विरोध को देखते हुए रेलवे विभाग ने आज की कुल 34 ट्रेनों को अब तक कैंसिल कर दिया है। जबकि, 8 ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब ट्रेन के सभी रूटों से प्रदर्शनकरियों को हटा दिया गया है। सारे  रूट फिलहाल क्लियर हैं। 

Latest Videos

सेना की तैयारी कर रहे युवाओं के सरकार से तीखे सवाल
बता दें कि एक सर्वे के हिसाब से सबसे ज्यादा सेना में जाने वाले युवा यूपी बिहार से आते हैं। इसलिए और बिहार में इसका असर देखने को मिल रहा है। अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर छात्रों का कहना है कि इतने कम वक्त की नौकरी का क्या मतलब है?  4 साल बाद हम कहां जाएंगे, क्या सरकार के पास इसका कोई विकल्प है? हमारा आगे का क्या फ्यूचर होगा? चार साल पूरे होने के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थायी काडर में शामिल कर लिया जाएगा लेकिन बाकी के 75 फीसदी अग्निवीरों का क्या होगा? सरकार की तरफ से उन्हें 12 लाख रुपए सेवा निधी तो जरुर मिलेगी लेकिन क्या ये जीवन गुजारने के लिए काफी होगा?

जानिए क्या है मोदी सरकार की अग्निवीरों की योजना
बता दें की मोदी सरकार की इस योजना के तहत 4 साल के लिए तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती की जाएगी। अग्निवीरों को 30 हजार से 40 हजार सैलरी और अन्य फायदे मिलेंगे। वे तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर पाने के हकदार भी रहेंगे। इस योजना का ऐलान करते हुए कहा गया कि सरकार ने सैलरी और पेंशन का बजट कम करने के लिए यह फैसला किया है। अग्निपथ के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं की भर्ती होगी। इनकी उम्र 17.5 से 21 साल के बीच होगी।


जानिए कौन-कौन सी ट्रेनों को किया गया रद्द
 

-1. गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस

 2. गाड़ी संख्या 12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस

 3. गाड़ी संख्या 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस

 4. गाड़ी संख्या 15283 मनिहारी-जयनगर एक्सप्रेस

 5. गाड़ी संख्या 03203 पटना-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल

 6. गाड़ी संख्या 03277 दानापुर-रघुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

 7. गाड़ी संख्या 03278 रघुनाथपुर-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल

 8. गाड़ी संख्या 05243 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल

 9. गाड़ी संख्या 05275 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल

 10. गाड़ी संख्या 05221 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल

 11. गाड़ी संख्या 05278 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल

 12. गाड़ी संख्या 05511 समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल

 13. गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल

 14. गाड़ी संख्या 03373 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल

 15. गाड़ी संख्या 03340 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल

 16. गाड़ी संख्या 03365 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल

 17. गाड़ी संख्या 03338 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल

 18. गाड़ी संख्या 05548 सहरसा-लहेरियासराय पैसेंजर स्पेशल

 19. गाडी संख्या 05547 लहेरियासराय-सहरसा पैसेंजर स्पेशल

  20. गाडी संख्या 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल

  21. गाड़ी संख्या 05534 जयनगर-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल

  22. गाड़ी संख्या 05533 दरभंगा-जयनगर पैसेंजर स्पेशल (इनके अलावा और भई कई ट्रेनें जिन्हें रद्द कर दिया गया है)

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी