रिमांड होम में बाल कैदियों ने होमगार्ड की चाकू से गोद कर की हत्या, CCTV के सहारे जांच में जुटी पुलिस

छपरा स्थित रिमांड होम में शनिवार की सुबह बाल कैदियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। बाल कैदियों ने होमगार्ड जवान चंद्र भूषण सिंह की चाकू से गोदकर कर हत्या कर दी। घटना उस वक्त हुई जब सुबह चंद्र भूषण सिंह कैदियों के हालात का जायजा लेने वार्ड के अंदर गए थे।

छपरा(Bihar). छपरा स्थित रिमांड होम में शनिवार की सुबह बाल कैदियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। बाल कैदियों ने होमगार्ड जवान चंद्र भूषण सिंह की चाकू से गोदकर कर हत्या कर दी। घटना उस वक्त हुई जब सुबह चंद्र भूषण सिंह कैदियों के हालात का जायजा लेने वार्ड के अंदर गए थे। बताया जा रहा है कि तभी सभी कैदियों ने उन्हें पकड़ लिया और पहले जमकर पिटाई की और फिर चाकू घोंप कर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है घटना के वक्त होमगार्ड जवान के दो अन्य साथी जवान भी रिमांड होम में मौजूद थे। उन्होंने किसी तरह से घायल साथी होमगार्ड को बाहर निकाला। इसके बाद अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही वह घायल साथी को लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद घायल होमगार्ड जवान को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

Latest Videos

परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृतक के भाई मंटू कुमार ने बताया कि उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा भाई चंद्र भूषण सिंह के घायल होने की सूचना मिली। इसके बाद आए तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। इस मामले में मृतक के भाई मंटू सिंह ने पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया। घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजन कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले में जांच शुरू की।

रिमांड रूम में कहां से पहुंचा चाकू, चल रही जांच
सूचना मिलते ही एसपी गौरव मंगला भी रिमांड होम पहुंच गए और मामले की जांच शुरू की।  रिमांड होम में सीसीटीवी कैमरा भी खंगाला जा रहा है। हत्या किन कारणों से की गई इसका पता नहीं चल सका है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि रिमांड होम में चाकू कहां से आया इसकी जांच की जा रही है।

मीडियाकर्मियों से भी बाल कैदियों ने की अभद्रता
रिमांड होम में हत्या की खबर आने के बाद वहां मीडिया का भी जमावड़ा लग गया। कवरेज के दौरान जांच के लिए मौके पर पहुंचे बाल सुरक्षा गृह के पदाधिकारियों ने मीडियाकर्मियों से दुर्व्यवहार भी किया। हालांकि हंगामे के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया।

इसे भी पढ़ें...

12 साल की बच्ची को इमाम ने बुलाया पास, टॉफी देकर खींचने लगा कपड़ा, हिंदू-मुसलमानों ने मिलकर पीटा

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM