सार

पटना जिले के मसौढ़ी में एक मस्जिद के इमाम पर छेड़खानी का आरोप लगा है। मामले की जानकारी होने के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी इमाम की पिटाई कर दी।

पटना (Bihar). पटना जिले के मसौढ़ी में एक मस्जिद के इमाम पर छेड़खानी का आरोप लगा है। मामले की जानकारी होने के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी इमाम की पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपी अभी पुलिस हिरासत में है। परिजनों का आरोप है कि बच्ची मस्जिद के समीप से गुजर रही थी। इस दौरान इमाम ने उसे मस्जिद के अंदर बुलाया और गलत नीयत से टॉफी देकर उसके साथ छेड़खानी की।

जानकारी के मुताबिक मामला बुधवार दोपहर का है। 12 साल की एक नाबालिग लड़की मस्जिद के सामने से गुजर रही थी कि तभी इमाम फिरोज आलम ने उसे बहाने से अपने पास बुलाया। उसने नाबालिग को एक टॉफी दी। आरोप है कि मौका देखते ही इमाम बच्ची का दुपट्टा सरकाने लगा। अपने साथ गलत नीयत से शरीर छूते और दुपट्टा हटाते ही इमाम से बचकर किसी तरह बच्ची अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। घटना के बाद पीड़िता के परिजनों के साथ ग्रामीण भड़क गए और मस्जिद के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। इस भीड़ में हिन्दू और मुसलमान दोनों ही थे। सबने मिलकर इमाम की पकड़ कर जमकर पिटाई की। इसी बीच सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

लोगों ने पिटाई के बाद इमाम को किया पुलिस के हवाले
इमाम की इस हरकत से हिंदू और मुस्लिम, दोनों समाज के लोग आक्रोशत हैं। इसी आक्रोश की वजह से दोनों समाज के लोगों ने मस्जिद के बाहर ही आरोपी इमाम की पिटाई कर दी और बाद में पुलिस को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

इमाम ने आरोपों को बताया निराधार
वहीं छेड़खानी के आरोपों को लेकर इमाम फिरोज आलम का कहना है कि इस तरह की कोई भी हरकत उसने नहीं की है। लोग गलत आरोप लगा रहे हैं। बहरहाल, पुलिस इस मामले में लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई में जुट गई है और इमाम पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है।