इस जिंदादिली को सलाम: साइकिल चलाकर लंदन से भारत पहुंचा कैंसर मरीज, 4thस्टेज में बीमारी..फिर भी घूम रहा दुनिया

Published : Feb 08, 2022, 05:06 PM ISTUpdated : Feb 08, 2022, 05:17 PM IST
इस जिंदादिली को सलाम: साइकिल चलाकर लंदन से भारत पहुंचा कैंसर मरीज, 4thस्टेज में बीमारी..फिर भी घूम रहा दुनिया

सार

हौसलों की दम पर कमाल कर दिखाया है एक विदेशी शख्स ने, जो की एक कैंसर पीड़ित है और उसकी यह बीमारी इस समय चौथी स्टेज पर पहुंच चुकी है। लेकिन उसका जज्बा देखने लायक है। क्योंकि वह 30 हजार किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय कर भारत पहंचा है। 

नालंदा (बिहार). ''ख्वाब टूटे हैं मगर हौंसले जिंदा हैं, हम वो हैं जहां मुश्किलें शर्मिदा हैं''। हौसला की दम पर कुछ ऐसा ही कर दिखाया है एक विदेशी शख्स ने, जो की एक कैंसर पीड़ित है और उसकी यह बीमारी इस समय चौथी स्टेज पर पहुंच चुकी है। लेकिन उसका जज्बा देखने लायक है। क्योंकि वह 30 हजार किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय कर भारत पहंचा है। इतना ही नहीं वह वह लोगों को कह रहा है कि बीमारी कितना ही खतरनाक हो, बस मन से हार नहीं मानना चाहिए।

लंदन से साइकिल चलाकर बिहार पहुंचे
दरअसल, लाखों लोगों को हौंसला देने वाले यह शख्स लंदन के ब्रिस्टल के रहने वाले लुक ग्रेनफुल्ल शॉ (28) हैं। जो कैंसर पीड़ित होते हुए भी  सोमवार देर शाम साइकिल चलाकर बिहार के नालंदा पहुंचे हैं। उन्होंने नालंदा के प्राचीन भग्नावशेष का अवलोकन किया। शॉ यहां कुछ देर ठहरने के बाद कोलकाता के लिए निकल गए। जहां से वह पूरे भारत की साइकिल से यात्रा करेंगे।

यह भी पढ़ें-घुटने तक बर्फ में चलकर सीमा की रक्षा कर रहे जवान, रहे चाहे कितनी भी कड़ी चुनौती, नहीं रुकते इनके कदम

अब तक साइकिल से 27 देशों की यात्रा कर चुके
बता दें कि लुक ग्रेनफुल्ल शॉ बीमार लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल द्वारा पूरे विश्व की यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने अपने शहर ब्रिस्टाल के नाम से यात्रा का नाम ब्रिस्टाल टू बीजिंग रखा है। अभी तक वह 27 देशों की यात्रा कर चुके हैं। भारत आने से पहले वो पाकिस्तान पहुंचे हुए थे। इसके बाद वह चीन जायेंगे, जहा इनकी यात्रा संपन्न होगी।

 यह भी पढ़ें-बिहार का गजब भिखारी: जिसके सामने नहीं चलता छुट्टे नहीं होने का कोई बहाना, ना चाहकर भी उसे देनी पड़ती है भीख

''कैंसरी जैसी बीमारी भी इनसे अब डरती''
लुक ग्रेनफुल्ल शॉ ने भारत के नहीं पूरे दुनिया के लोगों से अपील की है कि वह अगर वह किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तो डरे नहीं, बल्कि इसका डटकर सामना करें। बीमारी की चिंता में घर में नहीं बैठें, अपने आप को किसी ना किसी काम में बिजी रखें। उन्होंने अपनी कहानी बताते हुए कहा की मुझे 24 साल की उम्र में पता चला कि मैं कैंसर से पीड़त हूं और वह  4th स्टेज तक पहुंच चुकी है। लेकिन मैंने सोच लिया था कि अब में किसी ने नहीं डरूंगा। बल्कि इसको मात देकर ही मानूंगा। इसके लिए मैं विश्व भ्रमण पर साइकिल से निकल पड़ा।

यह भी पढ़ें-3 बच्चों के कारण नहीं लड़ पा रहे चुनाव: तो दूसरी शादी के लिए लगाए बैनर, लिखा-नई पत्नी चाहिए..आने लगे फोन
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी