बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद 'उपनिषद' शब्द पर ऐसे अटके के की उसे कई कोशिश करने के बाद भी ठीक से नहीं बोल पाए। कई बार लड़खड़ाने के बाद उन्होंने इस शब्द को ही बदल दिया।
बेगूसराय (बिहार). देश में कई ऐसे नेता हैं और हुए हैं, जिनके भाषण सुनने के लिए भीड़ लगती है। खासकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हिंदी का उच्चारण और उनकी भाषा इतनी शुद्ध थी कि सुनते ही बनता था। लेकिन इसी बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कार्यक्रम के दौरान एक शब्द पर इस तरह अटक गए कि उसे सही तरीके से नहीं बोल पाए। कई बार कोशिश की..लेकिन सही उच्चारण नहीं कर सके। अंत में उन्हें उस शब्द को बदलकर दूसरा शब्द ही इस्तेमाल करना पड़ा।
जानिए क्या बोलना चाहते थे बिहार के डिप्टी सीएम
दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद विधान परिषद चुनाव के चलते बेगूसराय में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में पहुंचे हुए थे। इस कार्यक्रम में वह भाषण देते हुए नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे थे। तभी एक जगह पर 'उपनिषद' शब्द बोलते हुए वह अटक गए। काफी प्रयास करने के बाद भी वह ठीक से इसे नहीं बोल सके।
लगातार लड़खड़ाने के बाद शब्द ही बदल दिया
बता दें कि उपमुख्यमंत्री जी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहना चाहते थे कि हिंदुस्तान में जिस तरह नारी को 'उपनिषद' में वर्णित किया गया है उसी तरह सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने महिलाओं को 50% आरक्षण दिया है। लेकिन वह 'उपनिषद' का उच्चारण नहीं कर पा रहे थे। हालांकि 'उपनिषद' बोलने में लगातार लड़खड़ाने के बाद उन्होंने इसे बोला ही नहीं।
पीएम मोदी की तारीफ के बांधे पुल
इस त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के अलावा खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह और यहां के विधायक के साथ साथ इलाके के स्थानीय नेता भी पहुंचे हुए थे। पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत और लोहा मानती है।