राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मानित होगी बिहार की ये महिला IPS, इस कारण मिला अवार्ड

बिहार कैडर की लेडी आईपीएस ऑफिसर धुरत सायली सावलाराम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। उन्होंने इस अवार्ड के लिए अपने चयन  पर खुशी जाहिर की है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2020 9:30 AM IST

पटना। कल यानि की 25 जनवरी को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार कैडर की महिला आईपीएस ऑफिसर धुरत सायली सावलाराम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मान मिलेगा। ये राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड उन्हें मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा। मालूम हो कि धुरत सायली सावलाराम इस समय बिहार के अररिया जिले की एसपी हैं। वो पहले पटना में सिटी एसपी ईस्ट के पद पर रह चुकी है। अबतक उन्होंने कई केसों का खुलासा कर अपना अच्छा नाम कमाया है। 

2010 में पास की थी यूपीएससी की परीक्षा 
राष्ट्रपित के हाथों सम्मानित होने के लिए चयनित होने के बाद धुरत सयाली सावलाराम ने मीडिया से बात करते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह निश्चित तौर से हर्ष और गौरव की बात है। उन्होंने इस पुरस्कार के लिए लोगों को धन्यवाद भी दिया। बता दें कि यह सम्मान उन्हें 2019 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान रचनात्मक और सुरक्षा प्रबंध के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि धुरत मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली है। उन्होंने 2010 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। 

पटना, सारण और नवादा के डीएम भी होंगे सम्मानित
उन्हें बिहार कैडर मिला था। धुरत अबतक कई बड़े आपराधिक मामलों का खुलासा कर चुकी है। वो गुस्साई भीड़ को खदरने के लिए वो एक बार साइकिल से निकल कर चल पड़ी थी। उस समय साइकिल वाली उनकी तस्वीर खूब वायरल हुई थी। बताते चले कि धुरत के अलावा पटना, सारण और नवादा के डीएम को प्रदेश स्तरीय मतदाता दिवस समारोह में बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। ये अवार्ड तीनों डीएम को राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार देंगे। 

Share this article
click me!