JDU का चुनावी अभियान शुरू, नीतीश कुमार बोले- NDA के साथ चुनाव लड़ जीतेंगे 200 से अधिक सीटें

इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सत्तासीन जनता दल यूनाइटेड ने अपने चुनावी अभियान का आगाज आज कर दिया। पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता रैली में सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी अभियान का शंखनाद किया। 
 

पटना। जनता दल यूनाइटेड ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में नीतीश ने घोषणा की कि आगामी चुनाव जदयू एनडीए के साथ मिलकर लड़ेगी। पूरे राज्य से पहुंचे कार्यकर्ताओं के सामने नीतीश ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि एनडीए को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी। बीते दिनों राजद नेता तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात के बाद उठ रही सियासी अटकलों को खारिज करते हुए सीएम ने कहा कि एनडीए गठबंधन में कोई कन्फ्यूजन नहीं है। 

बिल गेट्स ने भी बिहार की तारीफः  नीतीश
सीएए पर चल रहे विरोध पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में है। अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए। विपक्ष पर हमला करते हुए नीतीश ने कहा कि बिहार की जनता ने 15 साल तक एक परिवार को काम करने का मौका दिया था। जिसने बिहार को कहां लाकर खड़ा कर दिया। 2005 में जबसे हमे काम का मौका मिला है हमने राज्य में विकास की गंगा बहा दी। नीतीश ने कहा कि बिल गेट्स ने भी बिहार की तारीफ की है। लालू  राज की तुलना जंगल राज के करते हुए सीएम ने कहा कि तब जो बिहारी बाहर रहते थे उन्हें अपमानित होना पड़ा था। 

Latest Videos

कुछ लोग केवल जुबान चलाते हैंः नीतीश कुमार
तेजस्वी का नाम लिए बगैर नीतीश ने कहा कि  कुछ लोग न सोचते हैं, न जानकारी लेते हैं, न प्रयोग करते हैं, न अध्यय करते हैं और न हीं आकलन करते हैं। केवल जुबान चलाते हैं। हम तो काम करने वाले लोग हैं। जब से हमें मौका मिला है बिहार के विकास में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ कमा है। सीएम ने कहा कि पहले अपराध दर्ज ही नहीं होता था। अब यदि थानेदार मामला दर्ज करने में देर करता है तो उसपर कार्रवाई होती है। सीएम ने कहा कि अपराध के मामले में बिहार 23वें नंबर पर है। 

243 सीटों वाले बिहार में इसी साल होगा चुनाव
उल्लेखनीय हो कि बिहार में विधानसभा का चुनाव इसी महीने अक्टूबर-नवंबर में होना है। 243 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में इस समय एनडीए (भाजपा, जदयू और लोजपा) की सरकार चल रही है। जबकि 2015 के चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीतने वाली राजद मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में है। चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों पूरे राज्य में बेरोजगारी हटाओ यात्रा निकाल रहे हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल