बिहार के इन नेता ने पेश की मिसाल, शराबी बेटे को खुद पहुंचाया हवालात के पीछे

शराबबंदी के बाद भी बिहार में शराब का सेवन किए जाने की खबरें तो आप रोज ही पढ़ते है। लेकिन आज इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए एक मिसाल कायम करने वाला मामला सामने आया है। मामला बिहार के मुजफ्फपुर जिले से जुड़ा है। जहां एक नेता ने अपने शराबी बेटे को जेल पहुंचवाया। 
 

मुजफ्फरपुर। शराबबंदी के बाद भी मेरा बेटा रोज नशा करता था। उसे कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना। बीते कुछ दिनों से वो रोज नशा करके घर लौटता था। कुछ भी कहने पर घर में ही गाली-गलौज और मार-पीट करने लगता था। ये कहना है मुजफ्फरपुर के जदूय नेता गणेश पटेल का। जिन्होंने आज अपने शराबी बेटे को खुद हवालात के पीछे पहुंचवा दिया। आम तौर पर नेता अपने बच्चों के हर गलत-सही काम पर पर्दा डालने की कोशिश करते हैं, लेकिन गणेश ने अपने शराबी बेटे को खुद जेल पहुंचाकर बड़ी मिसाल पेश की है। 

शराबी बेटे की हरकत से परिवार था परेशान
गणेश पटेल ने बताया कि शराबी बेटे की हरकत से पूरा परिवार परेशान रहता था। मैंने पहले भी कई बार उसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की कोशिश की। लेकिन पुत्रमोह आड़े आ जाता था। लेकिन अब सभी बंधनों को भूलकर मैंने पिंकू को जेल पहुंचवा दिया है। बता दें कि गणेश पटेल ने खुद पुलिस को फोन कर पिंकू के शराब के नशे में हंगामा करने की सूचना दी थी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने पिंकू को गिरफ्तार किया। मामले में गणेश पटेल के आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Latest Videos

कहां से मिलती थी शराब, पता लगाने की कोशिश जारी
पुलिस गिरफ्त में आए पिंकू से बह्मपुरा थाने की पुलिस यह जानने की कोशिश में लगी है कि उसे रोज शराब से कहां से मिलता था। ताकि शराब के अवैध धंधे में लगे गिरोह का खुलासा हो सके। दूसरी ओर पुलिस ने जानकारी दी कि पिंकू पहले से आपराधिक वारदातों में लिप्त था। उसके खिलाफ एक मामले में कोर्ट ने पहले से वारंट जारी कर रखा है। बह्मपुरा थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम ने बताया कि ब्रेथ एनलाइजर जांच में पिंकू के शराब पीने की पुष्टि हुई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ