69 साल के हुए नीतीश कुमार, तेज प्रताप ने रोचक अंदाज में दी बधाई, PM ने जमीन से जुड़ा नेता बताया

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें पीएम मोदी से लेकर विपक्ष के नेताओं तक ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2020 7:15 AM IST / Updated: Mar 01 2020, 03:56 PM IST

पटना। जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 69 वर्ष के हो गए। उनके जन्मदिन के मौके पर उन्हें कई नेताओं ने बधाई और शुभकामना दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बधाई संदेश के नीतीश कुमार को जमीन से जुड़ा लोकप्रिय नेता बताया। उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के विकास  के लिए काम कर रहे हैं। सामाजिक सशक्‍तीकरण के लिए उनके कार्य उल्‍लेखनीय हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश के लंबे व स्‍वस्‍थ जीवन  के लिए कामना की है। पीएम मोदी के बधाई संदेश का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने उन्हें शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। 

रामविलास पासवान ने भी दी बधाई
केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक अध्यक्ष रामविलास पासवान ने नीतीश कुमार के साथ की एक तस्वीर ट्विट करते हुए सीएम को जन्मदिन की बधाई दी। पासवाने ने अपने बधाई संदेश में लिखा बिहार के उर्जावान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से कामना है कि आप स्वस्थ रहें एवं दीर्घायु हों। आप के कुशल नेतृत्व में बिहार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और मुझे भरोसा है कि आगे भी करता रहेगा। 

तेजस्वी ने नीतीश को बताया अभिभावक
बिहार में राजद और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश को बधाई देते हुए लिखा आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहे। जन्मदिवस के शुभअवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने व बेरोज़गारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है।

तेज प्रताप यादव ने बताया महान व्यक्तित्व
वहीं अपने रोचक और चुटीले अंदाज के मशहूर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को अपने ही रोचक अंदाज में बधाई दी। तेजप्रताप यादव ने लिखा कि सबसे कम समय में सबसे ज्यादा बार मुख्यमंत्री बनने वाले महान व्यक्तित्व बिहार के मुख्यमंत्री मा. श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ।
 

Share this article
click me!