सियासी अटकलें खारिज, तेजस्वी-नीतीश मुलाकात पर JDU बोली, 'हम मजबूती से NDA के साथ'

बीते दिनों राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दो-दो बार मुलाकात की थी। विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस मुलाकात से सियासी अटकलें तेज हो चली थी। लेकिन अब जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के बयान से सभी अटकलें खारिज हो गई है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2020 12:20 PM IST / Updated: Feb 28 2020, 06:57 PM IST

पटना। बीते दिनों नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की दो-दो बार हुई मुलाकात से राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है। कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। कई लोग चुनाव में जेडीयू और राजद के मिलकर लड़ने तक की भविष्यवाणी कर चुके थे। लेकिन इन सभी अटकलों को आज जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने खारिज कर दिया। वशिष्ठ नारायण सिंह ने साफ कहा  कि हम एनडीए के साथ मजबूती से है। बता दें कि एनडीए में जदयू के अलावा लोजपा और भाजपा शामिल है। उन्होंने साफ किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के सभी साथी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। 

विपक्ष के लोगों की सीएम से मुलाकात स्वभाविक
गुरुवार को वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष और सरकार दो पहिये के समान है। विपक्ष के लोगों का मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करना स्वभाविक है। इस तरह की मुलाकात से कोई अटकल नहीं लगाना चाहिए। ये कोई राजनीति मुलाकात नहीं है। हम एनडीए के साथ मजबूती से है। नीतीश के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर है। आगामी चुनाव में हम विकास के मुद्दे पर भी एनडीए के सभी साथी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। वशिष्ठ नारायण सिंह ने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों प्रदेश की यात्रा पर है। जिसमें वो लगातार सरकार के खिलाफ विषवमन कर रहे हैं। आरजेडी संग चुनाव में गठबंधन के सवाल पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि राजद के साथ कोई नजदीकी नहीं है। 

Latest Videos

प्रस्ताव पारित होने को बताया आदर्श स्थिति
बिहार विधानसभा में एनआरसी और एनपीआर को लेकर सर्वसम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि यह लोकतंत्र की आदर्श स्थिति है। सदस्यों ने ऐसा काम करके पूरे देश को एक संदेश देने का काम किया है। एनआरसी, सीएए और एनपीआर पर जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और लैप्ट नेता कन्हैया कुमार के जन मन गण कार्यक्रम पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि जिनके पास कोई कार्यक्रम नहीं है वे ही संविधान बचाने के बात कर रहे हैं।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal