चलती ट्रेन में JDU विधायक ने पार कर दी बेशर्मी की सारी हदें, हरकत पर थू-थू करने लगे यात्री

Published : Sep 03, 2021, 11:03 AM ISTUpdated : Sep 03, 2021, 11:21 AM IST
चलती ट्रेन में JDU विधायक ने पार कर दी बेशर्मी की सारी हदें, हरकत पर थू-थू करने लगे यात्री

सार

विधायक गोपाल मंडल और उनके साथी ट्रेन में सफर कर रहे थे। वे टॉयलेट से लौटे तो सिर्फ बनियान और अंडरवियर में थे। इसके बाद वहां बैठे यात्रियों ने इसका विरोध किया था।

पटना. चलती ट्रेन में एक विधायक की शर्मनाक हरकत सामने आई है। दरअसल, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल ट्रेन में अडंरवियर पहनकर घूमते दिखाई दिये। विधायक मंडल गुरुवार रात पटना (राजेन्द्र नगर) से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान वो अपनी बोगी में बनियान और अंडरवियर पहने गूमते दिखाई दिए। जब यात्रियों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने हंगामा करते हुए उनसे गाली-गलौज की। गोपाल मंडल भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं।

 

यात्रियों की शिकायत के बाद ट्रेन में पहुंची RPF के समझाने के बाद विधायक अपने A-1 कोच में पहुंचे। विधायक गोपाल मंडल और उनके साथी ट्रेन में सफर कर रहे थे। वे टॉयलेट से लौटे तो सिर्फ बनियान और अंडरवियर में थे। इसके बाद वहां बैठे यात्रियों ने इसका विरोध किया था। सामने बैठी सीट पर महिलाएं भी सफर कर रहीं थीं। यात्री ने विधायक से कहा कि यहां महिलाएं बैठी हैं ऐसे में आपको मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। इसके बाद विधायक ने हंगामा शुरू कर दिया और गली-गलौज करने लगे।

इसे भी पढे़ं- वृंदावन में फूल बेच रही थी महिला, ऐसा क्या हुआ कि इसे लेने पहुंच गई छत्तीसगढ़ की पुलिस, चौंकाने वाला मामला

RPF के एक अधिकारी ने बताया कि प्रह्लाद ने लिखित शिकायत नहीं की है। गोपाल मंडल अपने कारनामों के लिए पहले भी चर्चा में रहे हैं। हाल ही में इन्होंने बिहार के डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद पर अवैध उगाही करने का आरोप लगा दिया था, फिर कुछ दिन बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हीं डिप्टी CM को आई लव यू कहते नजर आए थे।

इसे भी पढे़ं- प्यार ने तोड़ी मजहब की दीवार: मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के से मंदिर में की शादी, नाम और धर्म भी बदला

जिस यात्री ने विधायक को समझाने की कोशिश की उसका नाम प्रहलाद पासवान है। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और पूरे कोच में हंगामा हो गया। जिसके बाद वहां मौजूद आरपीएफ़ की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन की रेल पुलिस को सूचना दी। जब ट्रेन वहां पहुंची तो उत्तर प्रदेश की रेल पुलिस आई मामले की जांच की।

विधायक ने दी सफाई
इस मामले में सफाई देते हुए विधायक ने कहा- हम चड्ढी-बनियान में थे। क्योंकि जैसे ही ट्रेन में चढ़े, मेरा पेट खराब हो गया। मैं जो बोलता हूं सच बोलता हूं। झूठ में बोलता नहीं हूं। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी