- Home
- States
- Chhattisgarh
- वृंदावन में फूल बेच रही थी महिला, ऐसा क्या हुआ कि इसे लेने पहुंच गई छत्तीसगढ़ की पुलिस, चौंकाने वाला मामला
वृंदावन में फूल बेच रही थी महिला, ऐसा क्या हुआ कि इसे लेने पहुंच गई छत्तीसगढ़ की पुलिस, चौंकाने वाला मामला
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, 9 महीने से लापता रायपुर पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल अंजना सहिस उत्तर प्रदेश के वृंदावन में फूल बेचते मिलीं। जब पुलिस को इस बात की जानकारी लगी तो वो महिला कॉस्टेबल को लेने के लिए रवाना हो गईं लेकिन उन्होंने वापस आने से इंकार कर दिया और फिर पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ाना।
अंजना, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पोस्टेड थीं। करीब 9 महीने पहले उनका ट्रांसफर रायपुर पुलिस हेडक्वार्टर में कर दिया गया था। उन्हें CID में पोस्ट किया गया था। वो एक दिन अचानक लापता हो गईं। अंजना की मां ने 21 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद से पुलिस ने अंजना की तलाश सुरू की।
पुलिस के पास अंजना का कोई मोबाइल नंबर नहीं था। जांच के दौरान हमें उनके बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी मिली और बैंक ट्रांजैक्शन से पता लगा कि वृंदावन के कुछ ATM से पैसे निकाल गए हैं। पुलिस ने यहां कई लोगों से संपर्क किया और अंजना की फोटो दिखाई।
पुलिस जब वृंदावन पहुंची तो अंजना एक कृष्ण मंदिर के बाहर पूजा का सामान बेचते नजर आईं। इसी से अपना गुजारा चला रही हैं। अफसरों ने लेडी कॉन्स्टेबल से कहा कि उन्हें वापस चलना चाहिए। अंजना ने लौटने से मना कर दिया। उसके बाद पुलिस ने अंजना की मां से बात कराई तब अंजाना ने कहा- मेरा कोई परिवार नहीं है और न ही कोई रिश्तेदार है। अब मैं यहीं रहना चाहती हूं।
बताया जा रहा है कि अंजना को विभाग के द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था। परेशानी के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ने का भी मन बना लिया था। हालांकि इस मामले में किसी अधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।