JDU की रैली में कार्यकर्ताओं से पैर दबवाते दिखे नीतीश कुमार के विधायक, वीडियो हो रहा वायरल

Published : Mar 02, 2020, 11:18 AM IST
JDU की रैली में कार्यकर्ताओं से पैर दबवाते दिखे नीतीश कुमार के विधायक, वीडियो हो रहा वायरल

सार

गांधी मैदान में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में नीतीश कुमार की पार्टी के नवादा से विधायक कौशल यादव अपने कार्यकर्ताओं से पैर का मसाज करा रहे थे। उनका वीडियो कल से तेजी से वायरल हो रहा है। यहां देखिए वो वीडियो।   

पटना। एक मार्च को राजधानी पटना में जदयू ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया। इस सम्मेलन में पूरे राज्य से जदयू के विधायक और पार्टी नेता अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। इसी सम्मेलन के दौरान जब गांधी मैदान के मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, तभी बीच गांधी मैदान में उनके एक विधायक कार्यकर्ताओं से पैर दबवाते दिखे। विधायक जी के मसाज का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जदयू के पार्टी झंडे के साथ कार्यकर्ता अपने विधायक जी के पैरों की मालिश कर रहे हैं। 

नवादा से जदूय के विधायक हैं कौशल यादव
समाचार एजेंसी एएनआई ने विधायक जी के इस मसाज का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। कार्यकर्ताओं से पैरों की मसाज कराने वाले विधायक की पहचान नवादा के जदयू विधायक कौशल यादव के रूप में हुई है। कौशल यादव के इस वीडियो को शेयर को करते हुए लोग सोशल साइट्स पर खूब मजे ले रहे है। कहा जा रहा है कि विधायक जी गांधी मैदान में पहुंचते-पहुंचते इतने थक गए कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से पैर का मसाज करवाना शुरू कर  दिया। 

जदयू ने अपने चुनावी अभियान का किया आगाज
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर आयोजित इस रैली से जदयू ने अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है। कार्यकर्ताओं के सामने नीतीश ने कल पटना में इस बात का ऐलान किया कि जदयू एनडीए के साथ है। साथ में मिलकर ही चुनाव लड़ा जाएगा। साथ ही नीतीश ने 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटे जीतने की भविष्यवाणी की। हालांकि जदयू के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जितनी भीड़ जुटने की उम्मीद की गई थी उतने लोग नहीं पहुंचे। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA