JDU की रैली में कार्यकर्ताओं से पैर दबवाते दिखे नीतीश कुमार के विधायक, वीडियो हो रहा वायरल

गांधी मैदान में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में नीतीश कुमार की पार्टी के नवादा से विधायक कौशल यादव अपने कार्यकर्ताओं से पैर का मसाज करा रहे थे। उनका वीडियो कल से तेजी से वायरल हो रहा है। यहां देखिए वो वीडियो। 
 

पटना। एक मार्च को राजधानी पटना में जदयू ने कार्यकर्ता सम्मेलन किया। इस सम्मेलन में पूरे राज्य से जदयू के विधायक और पार्टी नेता अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। इसी सम्मेलन के दौरान जब गांधी मैदान के मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, तभी बीच गांधी मैदान में उनके एक विधायक कार्यकर्ताओं से पैर दबवाते दिखे। विधायक जी के मसाज का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जदयू के पार्टी झंडे के साथ कार्यकर्ता अपने विधायक जी के पैरों की मालिश कर रहे हैं। 

नवादा से जदूय के विधायक हैं कौशल यादव
समाचार एजेंसी एएनआई ने विधायक जी के इस मसाज का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। कार्यकर्ताओं से पैरों की मसाज कराने वाले विधायक की पहचान नवादा के जदयू विधायक कौशल यादव के रूप में हुई है। कौशल यादव के इस वीडियो को शेयर को करते हुए लोग सोशल साइट्स पर खूब मजे ले रहे है। कहा जा रहा है कि विधायक जी गांधी मैदान में पहुंचते-पहुंचते इतने थक गए कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से पैर का मसाज करवाना शुरू कर  दिया। 

Latest Videos

जदयू ने अपने चुनावी अभियान का किया आगाज
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के मौके पर आयोजित इस रैली से जदयू ने अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है। कार्यकर्ताओं के सामने नीतीश ने कल पटना में इस बात का ऐलान किया कि जदयू एनडीए के साथ है। साथ में मिलकर ही चुनाव लड़ा जाएगा। साथ ही नीतीश ने 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटे जीतने की भविष्यवाणी की। हालांकि जदयू के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जितनी भीड़ जुटने की उम्मीद की गई थी उतने लोग नहीं पहुंचे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
तूफान की तरह दौड़ी पहली वंदे भारत स्पीलर,पानी की बूंद तक नहीं गिरी: Video
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
महाकुंभ में पहुंचे तीन फीट के बाबा! 32 साल से नहीं किया है स्नान। Mahakumbh 2025