JDU MLC के भाई ने पोल से बांधकर युवक को पीटा, जूते की माला पहना गांव में घुमाया, Video वायरल

Published : Mar 24, 2020, 02:08 PM IST
JDU MLC के भाई ने पोल से बांधकर युवक को पीटा, जूते की माला पहना गांव में घुमाया, Video वायरल

सार

मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है। जहां सोमवार को जदयू के पूर्व विधान पार्षद रामबदन राय के भाई अमरेश राय का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वो एक युवक को पोल से बांधकर पीटते नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि युवक छेड़खानी का आरोपी है। 

बेगूसराय। जनप्रतिनिधि और उनके परिजन ही जब कानून का माखौल उड़ाएंगे तो आम आदमी से क्या ही उम्मीद किया जा सकता है। जिन लोगों पर कानून बनाने और उसे सुचारू तरीके से लागू करवाने का जिम्मा होता है वहीं और उनके शार्गिद कानून की धज्जियां उड़ाते है। ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आया है। जहां जदयू के एक पूर्व विधान पार्षद के भाई एक युवक की पोल से हाथ बांधकर जमकर पिटाई की। मामले का वीडियो वायरल हुआ है। इतना ही नहीं आरोपी युवक की कुछ लोगों के द्वारा सिर मुड़ा कर जूता का माला पहना कर पूरे गांव में घुमाने का भी वीडियो है।

मोबिल डाल पूरे गांव में घुमाया गया  
वीडियो में जदयू के पूर्व विधान पार्षद रामबदन राय के भाई अमरेश राय अपने समर्थकों के साथ एक युवक को पोल में बांध कर लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। पिटाई खा रहा युवक विनोद तांती पर आरोप है कि 18 मार्च की शाम मटिहानी थाना क्षेत्र के रचियाही गांव में एक छात्रा के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास किया। इसी आरोप में 19 मार्च को आरोपी विनोद तांती को लोगों ने पकड़ लिया और अमरेश राय ने उसे बांधकर सरेआम बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद भी भीड़ का मन नहीं भरा तो आरोपी का पहले सिर मुड़ाया गया और फिर जूता चप्पल का माला पहना कर पूरे शरीर पर मोबिल डाल गांव में घुमाया गया। 

दोनों ओर से प्राथमिकी की गई दर्ज
बताया जाता है कि विनोद तांती को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस कई घंटे बाद आई। इसी बीच भीड़ ने आरोपी को अपने कब्जे में लेकर हाथ पैर बांध जमकर पिटाई कर दी। पिटाई की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से विनोद तांती को छुड़ा कर अपने कब्जे में लिया। इस संबंध में पीड़ित लड़की के द्वारा विनोद तांती पर जहां छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया है वहीं विनोद तांती की तरफ से अमरेश राय समेत पांच नामजद और अज्ञात पर पिटाई का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने सिर मुडनें वाले राम बालक ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर