बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा JDU, कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से किया जा रहा तैयार

बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में होना है। चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की तैयारी शुरू हो चुकी है। सत्तासीन जनता दल यूनाइटेड अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को राजगीर में आयोजित एक विशेष शिविर में प्रशिक्षित कर रहा है।  
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2020 6:21 AM IST

राजगीर। बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अब करीब आठ महीने बाकी रह गए है। राज्य की राजनीतिक पार्टियां लगभग चुनावी मोड में आ चुका है। सत्तासीन जनता दल यूनाइटेड राजगीर में एक विशेष शिविर आयोजित कर राज्य से बुलाए गए पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को तैयार कर रहा है। इस शिविर में  जदयू के सभी जिला अध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी, क्षेत्रीय प्रभारी, विधान सभा प्रभारी, एवं सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर का नाम सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान प्रशिक्षण रखा गया है। इसमें पार्टी के वरीय नेता कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए जरूरी टिप्स दे रहे हैं। 

400 से अधिक नेता व कार्यकर्ता शामिल
नालंदा के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर हॉल राजगीर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज बुधवार को हुआ। राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह व हरिवंश नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया।  शिविर में प्रदेश के 400 से अधिक जिलाध्यक्ष व जदयू पदाधिकारी मास्टर ट्रेनिंग ले रहे है। शिविर में जदयू के नेताओं को यह बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में किस प्रकार कार्य करना है। बूथ लेवल पर किस तरह से मजबूती प्रदान करना है। 

Latest Videos

सरकारी कामों को लोगों का पहुंचाना लक्ष्य
राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव किस तरह से जीतना है। जल जीवन हरियाली को बढ़ाने, शराबबंदी, दहेज उत्पीड़न प्रथा को आम जन जन तक पहुंचाने जैसे कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। आरसीपी सिंह ने कहा कि अक्टूबर-नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होना है और इसी को लेकर बूथ स्तर का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में जदयू पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ने का काम करेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule