बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा JDU, कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से किया जा रहा तैयार

बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में होना है। चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की तैयारी शुरू हो चुकी है। सत्तासीन जनता दल यूनाइटेड अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को राजगीर में आयोजित एक विशेष शिविर में प्रशिक्षित कर रहा है।  
 

राजगीर। बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अब करीब आठ महीने बाकी रह गए है। राज्य की राजनीतिक पार्टियां लगभग चुनावी मोड में आ चुका है। सत्तासीन जनता दल यूनाइटेड राजगीर में एक विशेष शिविर आयोजित कर राज्य से बुलाए गए पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को तैयार कर रहा है। इस शिविर में  जदयू के सभी जिला अध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी, क्षेत्रीय प्रभारी, विधान सभा प्रभारी, एवं सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर का नाम सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान प्रशिक्षण रखा गया है। इसमें पार्टी के वरीय नेता कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए जरूरी टिप्स दे रहे हैं। 

400 से अधिक नेता व कार्यकर्ता शामिल
नालंदा के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर हॉल राजगीर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज बुधवार को हुआ। राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह व हरिवंश नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया।  शिविर में प्रदेश के 400 से अधिक जिलाध्यक्ष व जदयू पदाधिकारी मास्टर ट्रेनिंग ले रहे है। शिविर में जदयू के नेताओं को यह बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में किस प्रकार कार्य करना है। बूथ लेवल पर किस तरह से मजबूती प्रदान करना है। 

Latest Videos

सरकारी कामों को लोगों का पहुंचाना लक्ष्य
राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव किस तरह से जीतना है। जल जीवन हरियाली को बढ़ाने, शराबबंदी, दहेज उत्पीड़न प्रथा को आम जन जन तक पहुंचाने जैसे कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। आरसीपी सिंह ने कहा कि अक्टूबर-नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होना है और इसी को लेकर बूथ स्तर का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में जदयू पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ने का काम करेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी