लॉकडाउन को ठेंगा दिखाते मंत्री के स्टाफ ने की मछली पार्टी, अफसर भी हुए शामिल, मगर...

कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम के लिए इस समय पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। इस दौरान कहीं भी भीड़ जुटाने पर पाबंदी है। लेकिन इसके बाद भी बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के स्टाफ और करीबी पिंटू यादव ने मछली पार्टी की। 

जहानाबाद। कोरोना वायरस (कोविड-19) पर नकेल कसने के लिए जारी लॉकडाउन में केंद्र-राज्य सरकार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी लोगों से भीड़ नहीं जुटाने और घरों में ही रहने की अपील कर रही है। सड़क पर अनावश्यक काम से निकलने वाले लोगों पर सख्ती भी बरती जा रही है। लेकिन ये प्रशासनिक सख्ती केवल आम नागरिक पर ही नजर आ रही है। 

तमाम हाईप्रोफाइल लोगों की दिनचर्या पहले जैसे ही है। लॉकडाउन के निर्देश की धज्जियां उड़ाते पार्टी भी कर रहे हैं। ताजा मामला बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के स्टाफ और करीबी माने जाने वाले पिंटू यादव का है।

Latest Videos

एसडीपीओ, बीडीओ,  सीओ सहित 25 पर केस
आरोप है कि पींटू यादव ने लॉकडाउन के निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए जहानाबाद स्थित अपने आलीशान भवन में मछली पार्टी की। पार्टी में जिले के डीएसपी-बीडीओ समेत 150 हाईप्रोफाइल लोग शामिल हुए है। इस पार्टी की बात सामने आते ही सबूतों को नष्ट किया जा रहा है। हालांकि मंत्री के सहायक पींटू यादव को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद जहानाबाद के एसडीपीओ, मखदुमपुर बीडीओ, सीओ सहित 25 लोगों के खिलाफ आपदा एक्ट उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

15 अप्रैल को हुई थी पार्टी, जुटे थे 150 लोग
मिली जानकारी के अनुसार पींटू यादव के घर पर लॉकडाउन के दौरान 15 अप्रैल को पार्टी हुई थी। जिसमें कई बड़े अधिकारी शामिल हुए थे। अब 25 लोगों के खिलाफ टेहटा ओपी में मामला दर्ज किया गया है। पार्टी में मछली बनाने के लिए शहर के कारीगरों को भी बुलाया गया था। पार्टी में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते जमकर मौज-मस्ती की गई थी। 

पूरे मामले पर मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि जो भी दोषी होंगे उनपर कानून कार्रवाई की जाएगी। चर्चा है इस पार्टी में शामिल होने के कारण जहानाबाद के डीएसपी को भी सस्पेंड किया जा चुका है। हालांकि डीएसपी को सस्पेंड किए जाने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।   

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts