
मधुबनी. बिहार में एक स्थानीय पत्रकार को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। आरोपियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब पत्रकार प्रदीप मंडल पंडौल से हाटी गांव जा रहे थे। गोली लगने के बाद घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनका ऑपरेशन हो गया है, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक हालत स्थिर बनी हई है। 24 साल के प्रदीप दैनिक जागरण से जुड़े हैं।
रिपोर्टिंग के बाद घर लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार रात 8 बजे की बताई जा रही है। जहां प्रदीप कुमार रिपोर्टिंग के बाद रोज की तरह अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिसके बाद उन्हें दरभंगा के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया। पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गोली पत्रकार के पेट में लगी थी।
इससे पहले भी हो चुके हैं हमले
बिहार में पिछले कुछ सालों के दौरान कई पत्रकारों पर हमले हो चुके हैं। सिवान के राजदेव रंजन सहित कुछ पत्रकारों की हमले में हत्या भी हो चुकी है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।