बिहार में फिर एक पत्रकार पर हमला; रिपोर्टिंग के बाद लौट रहे थे घर

दरभंगा बिहार के मधुबनी में एक स्थानीय पत्रकार की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर दी। आरोपियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब पत्रकार प्रदीप मंडल पंडौल से हाटी गांव जा रहे थे। 

मधुबनी. बिहार में एक स्थानीय पत्रकार को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। आरोपियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब पत्रकार प्रदीप मंडल पंडौल से हाटी गांव जा रहे थे। गोली लगने के बाद घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनका ऑपरेशन हो गया है, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक हालत स्थिर बनी हई है। 24 साल के प्रदीप दैनिक जागरण से जुड़े हैं। 

रिपोर्टिंग के बाद घर लौट रहे थे

Latest Videos

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार रात 8 बजे की बताई जा रही है। जहां प्रदीप कुमार रिपोर्टिंग के बाद रोज की तरह अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिसके बाद उन्हें दरभंगा के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच)  में भर्ती कराया।  पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गोली पत्रकार के पेट में लगी थी। 

इससे पहले भी हो चुके हैं हमले 

बिहार में पिछले कुछ सालों के दौरान कई पत्रकारों पर हमले हो चुके हैं।  सिवान के राजदेव रंजन सहित कुछ पत्रकारों की हमले में हत्या भी हो चुकी है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल