
कटिहार. बिहार के कटिहार जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां जिला परिषद सदस्य और बीजेपी नेता संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने इस घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया। इस घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में बल तैनात किया गया है। शुरूआती जांच के मुतबिक, घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
घर से बाहर निकलते ही दे मारी गोलियां
दरअसल, कुछ आज्ञात अपराधियों ने इस वारदात को कटिहार जिले के तेलता थाना क्षेत्र में सोमवार को अंजाम दिया। जहां बीजेपी नेता संजीव मिश्रा सुबह करीब 8.30 बजे अपने घर पर थे। इसी दौरान उनको बाइक की आवाज सुनाई दी तो वह बाहर निकले। इसी दौरान बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले अपराधी भागने में कामयाब हो गए। वहीं गोली लगने के बाद संजीव मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
कौन थे बीजेपी नेता संजीव मिश्रा
बता दें कि संजीव मिश्रा बीजेपी के पुराने और जाने-माने नेता रहे हैं। उनको लोग कटिहार जिले में ही नहीं, बल्कि पटना में बैठे बड़े और सीनियर नेता जानते थे। वह कटिहार विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल के बेहद नजदीकी बताए जाते हैं। वे बिहार-बंगाल के बॉर्डर के सुदूर इलाके में सालों से भाजपा की राजनीति करते आ रहे थे। बताया जाता है कि जितने उनके चाहने वाले थे, इतने ही उनके दुश्मन बन चुके थे। विधान परिषद चुनाव के दौरान भी उनपर जानलेवा हमला किया गया था। हालांकि इस हमले में वह बच गए थे।
आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतरी, आरोपी बंगाल भागे
बता दें कि बीजेपी नेता संजीव मिश्रा की हत्या का जैसे ही लोगों को पता चला तो लोग आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में जुटकर सड़क पर उतर गए। इतना ही नहीं पुलिस-प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबीजी करते हुए तोड़फोड़ की। कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों में गुस्सा है। हालांकि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंचे और भारी संखया में पुलिस तैनात कर लोगों को शांत कराया गया। आसपास के सभी रास्तों को सील कर दिया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पश्चिम बंगाल की तरफ भाग गए।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।