बिहार में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े घर के सामने ही गोलियों से भून दिया

बिहार से सनसनीखेज बड़ी बारदात की खबर आई है। जहां कटिहार जिले में पूर्व जिला पार्षद और बीजेपी नेता संजीव मिश्रा की दिनदहाड़े घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 7, 2022 12:09 PM IST / Updated: Nov 07 2022, 05:50 PM IST

कटिहार. बिहार के कटिहार जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां जिला परिषद सदस्य और बीजेपी नेता संजीव मिश्रा की  गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने इस घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया। इस घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में बल तैनात किया गया है। शुरूआती जांच के मुतबिक, घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

घर से बाहर निकलते ही दे मारी गोलियां
दरअसल, कुछ आज्ञात अपराधियों ने इस वारदात को कटिहार जिले के तेलता थाना क्षेत्र में सोमवार को अंजाम दिया। जहां बीजेपी नेता संजीव मिश्रा  सुबह करीब 8.30 बजे अपने घर पर थे। इसी दौरान उनको बाइक की आवाज सुनाई दी तो वह बाहर निकले। इसी दौरान बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले अपराधी भागने में कामयाब हो गए। वहीं गोली लगने के बाद संजीव मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। 

Latest Videos

कौन थे बीजेपी नेता संजीव मिश्रा
बता दें कि संजीव मिश्रा बीजेपी के पुराने और  जाने-माने नेता रहे हैं। उनको लोग कटिहार जिले में ही नहीं, बल्कि पटना में बैठे बड़े और सीनियर नेता जानते थे। वह कटिहार विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल के बेहद नजदीकी बताए जाते हैं। वे बिहार-बंगाल के बॉर्डर के सुदूर इलाके में सालों से भाजपा की राजनीति करते आ रहे थे। बताया जाता है कि जितने उनके चाहने वाले थे, इतने ही उनके दुश्मन बन चुके थे। विधान परिषद चुनाव के दौरान भी उनपर जानलेवा हमला किया गया था। हालांकि इस हमले में वह बच गए थे।

आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतरी, आरोपी बंगाल भागे
बता दें कि बीजेपी नेता संजीव मिश्रा की हत्या का जैसे ही लोगों को पता चला तो लोग आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में जुटकर सड़क पर उतर गए। इतना ही नहीं पुलिस-प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबीजी करते हुए तोड़फोड़ की। कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों में गुस्सा है। हालांकि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंचे और भारी संखया में पुलिस तैनात कर लोगों को शांत कराया गया। आसपास के सभी रास्तों को सील कर दिया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पश्चिम बंगाल की तरफ भाग गए।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया