सांसद के सामने जमकर चले लात-घूंसे, टूटीं दजर्नों कुर्सियां, ये है वजह

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा है कि वे बाढ़ राहत शिविर में अनियमितता की शिकायत मिलने पर जांच के लिए गए थे। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि गांव में लगे बाढ़ राहत शिविर में बड़े पैमाने पर अनियमितता की जा रही है। इसका जायजा लेने के दौरान मुखिया और असामाजिक तत्वों ने मारपीट की।

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2020 12:54 PM IST

सिवान (Bihar) । बाढ़ राहत शिविर में अनियमितता की शिकायत पर पहुंचे भाजपा सांसद और मुखिया के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प में जमकर लात-घूंसे चले। इस दौरान वहां रखीं दर्जनों कुर्सियां भी तोड़ दी गईं। घटना में कई लोगों को चोटें आईं। मामला लकड़ी नवीगंज के पड़ौली पंचायत भवन का है।

यह है पूरा मामला
महराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अपने समर्थकों के साथ शाम को सिवान के लकड़ी नबीगंज स्थित पड़ौली पंचायत भवन पहुंचे। वहां पंचायत के मुखिया के समर्थकों के साथ उन लोगों की तू-तू मैं-मैं हो गई। फिर तो हंगामा खड़ा हो गया। दोनों तरफ से लात-घूंसे व कुर्सियों के चलने के कारण अफतर-तफरी मच गई। घटना के दौरान सांसद सिग्रीवाल वहां मौजूद थे। बाद में पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया।

सांसद ने कही ये बातें
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा है कि वे बाढ़ राहत शिविर में अनियमितता की शिकायत मिलने पर जांच के लिए गए थे। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि गांव में लगे बाढ़ राहत शिविर में बड़े पैमाने पर अनियमितता की जा रही है। इसका जायजा लेने के दौरान मुखिया और असामाजिक तत्वों ने मारपीट की।

Share this article
click me!