Lockdown में मजदूरों ने SP को फोन कर दी गाली ताकि उन्हें जेल भेज दिया जाए और खाने को कुछ मिल सके

कोरोना से बचाव के लिए जारी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में मजदूरों की स्थिति सबसे खराब हो गई है। एक तो उन्हें कोई काम-धंधा नहीं मिल रहा है। दूसरा घर लौटने का कोई चारा नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में बिहार के कुछ मजदूरों ने एसपी को फोन कर गाली दी, ताकि उन्हें जेल भेज दिया जाए, जहां खाने-पीने का बंदोबस्त हो जाए।  
 

किशनगंज। कोरोना के कारण इन दिनों देश की जो हालत है, उसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। पूरा देश सन्नाटे में है। लोग घरों में कैद है। ऐसी स्थिति में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ-साथ  फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोगों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। बिहार के मजदूर देश के हर राज्य में है। जिनके सामने खाने-पीने की समस्या आ गई है। जिससे पार पाने के लिए बिहार के नवादा के कुछ मजदूरों ने एसपी को फोन कर गाली दी। ताकि उन्हें इस जुर्म की सजा के लिए जेल में डाल दिया जाए, जहां उनके खाने-पीने का बंदोबस्त हो जाए। 

किशनगंज के एसपी के फोन कर दी गाली
मामले की जानकारी देते हुए किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने बताया कि गुरुवार शाम उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन रिसीव करते ही कॉलर ने अपशब्द कहना शुरू किया, बिना किसी कारण और बिना किसी लाग-लपेट के। एसपी ने कहा कि मैंने अपना धैर्य नहीं खोया। मैं समझ गया था कुछ तो वजह होगी... शायद वे बहुत परेशान हैं और उनकी हालत दयनीय होगी। मैंने विनम्रता से उनकी समस्या के बारे में पूछा तो पता चला कि कि वे लोग कुल आठ मजदूर हैं और बिहार के नवादा जिले से हैं। लॉकडाउन के कारण गुजरात के सूरत में फंसे हुए है। जीवन से निराश हो चुके हैं। फोन करने वाले ने बताया कि सोचा एसपी को गाली देंगे तो शायद जेल ही भिजवा दें, जहां जिंदा रहने के लिए भोजन तो मिल ही जाएगा।

Latest Videos

एसपी ने की मदद, मजदूरों को मिला भोजन
एसपी के बताया कि समस्या मेरे जिले की नहीं थी, उनका नाम-पता पूछा और तुरंत नवादा के डीएम यशपाल मीणा को मामले की जानकारी दी और यशपाल ने उनकी यथासंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। शुक्रवार सुबह बिहार के निवासी विभिन्न अधिकारियों के व्हाट्सएप समूह के माध्यम से, मैंने सूरत में एक अधिकारी प्रमोद से इस मामले में उन जरूरतमंदों की मदद की गुजारिश हेतु संपर्क किया। उन्होंने फौरन वहां के अशोक केजरीवाल जी से कहा, जो झारखंड के निवासी हैं और वर्तमान में सूरत में व्यवसाय कर रहे हैं। वे उन सभी आठ मजदूरों को आवश्यक देखभाल के लिए सूरत में अपने फार्म हाउस पर ले गए। सभी को खाना, आवासन के साथ प्रत्येक को एक एक हजार रुपये भी दिए गए हैं। वे अब खुश हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग