बिहारः महिला सिपाही ने DGP पर तान दी रायफल, बोलीं- हटिए, नहीं तो टन्न से ठोक दूंगी

बिहार के युवक-युवतियों में प्रतिभा के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बहुत ज्यादा होता है। इसका कई बार उदाहरण भी मिल चुका है। ताजा उदाहरण बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से जुड़ा है, जिसे देख वो भी काफी हैरान रह गए। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2020 4:49 AM IST

भागलपुर। पुलिस लाइन का इलाका किसी भी जिले का अतिसुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। यहां प्रशिक्षु सिपाहियों के साथ-साथ जिले में तैनात पुलिस से जवान रहते  हैं। इस सुरक्षित इलाके में सूबे के पुलिस महकमे के सबसे बड़े अधिकारी पर लेडी कांस्टेबल रायफल तान दें तो और बोले हटिए नहीं तो टन्न से ठोक दूंगी, ये वाकया आपको फिल्मी लग रहा होगा। लेकिन ऐसा सचमुच में हुआ है। मामला बिहार के भागलपुर जिले का है। इस वाकये के गवाह हैं बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे। दरअसल कहानी कुछ ऐसी है कि अभी हाल ही में डीजीपी भागलपुर के दौरे पर आए थे। वो सुबह के समय मॉनिंग वॉक के ड्रेस अकेले पुलिस लाइन का मुआयना कर रहे थे। तभी यह घटना घटी। 

मॉर्निंग वॉक के ड्रेस में थे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे
जब डीजीपी पुलिस लाइन का जायजा ले रहे थे, तभी दो लेडी कांस्टेबल सुरक्षा के लिए तैनात थी। जिनसे डीजीपी ने सुरक्षा को लेकर कुछ सवाल-जवाब किए। डीजीपी ने हथियार लिए खड़े दोनों महिला सिपाहियों को अपना परिचय दिए बगैर पूछा कि आपलोग इस हथियार को चला सकती हो या सिर्फ दिखाने के लिए हैं। इसपर अनुराधा नाम की महिला सिपाही ने सामने वाले इंसान को  आम आदमी समझ कर कहा कि अभी ही 45 राउंड गोली फायर कर बांका से वापस आए है। गणतंत्र दिवस के परेड के अभ्यास में भी जा रही हूं। 

हथियार छिनकर कोई भाग जाए तो क्या करोगीः डीजीपी
डीजीपी ने फिर पूछा कि हथियार चलता है भी या नहीं। इसपर दोनों ने एकसाथ कहा सब चलता है। फिर डीजीपी ने पूछा यदि तुम्हारा हथियार लेकर कोई भाग जाए तो क्या करोगी। इस पर दोनों भड़क गई और कहा कि जरा हथियार लेकर भागकर दिखाईए फिर बताते हैं  कि क्या कर सकते हैं। इसके बाद अनुराधा ने कंधे से एसएलआर उतारकर डीजीपी की ओर बढ़ाते हुए कहा कि इसे लेकर भाग कर दिखाईए। तुरंत टन्न से इंसास से ठोक दूंगी। इतना कहते ही महिला सिपाहियों ने कंधे से इंसास उतारकर डीजीपी की ओर तान दिया।

डीजीपी ने महिला सिपाहियों के विश्वास की तारीफ की
महिला सिपाहियों का ये आत्मविश्वास देख डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से काफी खुश हुए। इसके बाद उन्होंने दोनों महिला सिपाहियों को अपना परिचय दिया और उनके सुझबूझ और विश्वास की तारीफ की। इसके बाद दोनों सिपाहियों ने डीजीपी को सलामी देते हुए जय हिंद बोला। बता दें कि भागलपुर पहुंचे गुप्तेश्वर पांडे ने एसएसपी आशीष और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने क्राइम कंट्रोल से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।  

Share this article
click me!