लालू को फिर लग सकता है झटका, समधी के बाद अब 2 और MLA जा सकते हैं नीतीश के साथ

शक्ति सिंह यादव नालंदा जिले के हिलसा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। जहां से वो पिछले विधानसभा चुनाव में जीतकर विधायक बने थे। इस सीट पर यादवों की अपेक्षा कुर्मी और अन्य पिछड़ी जातियों का प्रभाव ज्यादा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि हार के डर से पहले ही वह नीतीश कुमार के साथ हो लेंगे।
 

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले जोड़ने और तोड़ने की राजनीति तेज हो गई है। खबर है कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। समधी चंद्रिका राय सहित 6 विधायकों के पाला बदलने के बाद अब दो अन्य विधायकों के भी जेडीयू में जाने की अटकलें काफी तेज हो गई हैं। इनमें एक लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव और शक्ति सिंह यादव हैं।

तो इस कारण शक्ति सिंह ले रहे निर्णय
शक्ति सिंह यादव नालंदा जिले के हिलसा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। जहां से वो पिछले विधानसभा चुनाव में जीतकर विधायक बने थे। इस सीट पर यादवों की अपेक्षा कुर्मी और अन्य पिछड़ी जातियों का प्रभाव ज्यादा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि हार के डर से पहले ही वह नीतीश कुमार के साथ हो लेंगे।

Latest Videos

भोला ने कही ये बातें
लालू के करीबी माने जाने वाले भोला यादव पर भी जेडीयू लगाता डोरे डाल रही है। कहा जा रहा है कि वो भी जेडीयू में जाने की सहमति दे चुके हैं। हालांकि इस मसले पर जब भोला यादव से पूछा गया तो उन्होंने इस बात का खंडन करते हुए बताया कि यह महज अफवाह है मैं अभी भी पूरी तरह से लालू प्रसाद यादव और राजद के साथ हूं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़