लालू प्रसाद यादव के परिवार के लिए जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। क्योंकि उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी की पत्नी राजश्री बच्चे को जन्म देने वाली हैं। यानि लालू के घर जल्द ही नए मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली हैं।
पटना. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार के लिए खुशखबरी है। क्योंकि उनके घर जल्द नया मेहमान आने वाला है। उनके छोटे बेटे और प्रदेश के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पापा बनने वाले हं। यानि उनकी पत्नी राजश्री प्रेग्रेंट और जल्दी वह बच्चे को जन्म देने वाली हैं। बताया जा रहा है कि लालू परिवार उस पल का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
दिल्ली में है तेजस्वी और पत्नी राजश्री
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री की फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में डिलीवरी होगी। फिलहाल राजश्री दिल्ली में अपने घर पर रह रही हैं और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। इतना ही नहीं इस वक्त उनके साथ तेजस्वी यादव भी दिल्ली में मौजूद हैं। हालांकि राजश्री के मां बनने की खबर को लेकर लालू परिवार की ओर से अभी तक किसी ने कुछ अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ना ही किसी सदस्य का कोई बयान सामने आया है।
चर्चा में रही थी तेजस्वी और राजश्री की शादी
बता दें कि राजश्री और तेजस्वी यादव की लव मैरिज है। उन्होंने पिछले साल यानि दिसंबर 2021 में दिल्ली में शादी की है। शादी को एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है। दोनों की लव स्टोरी काफी सीक्रेट रही है। लेकिन यह शादी उस समय काफी चर्चा में रही थी। बताया जाता है कि तेजस्वी और राजश्री के विवाह को लेकर पहले लालू परिवार तैयार नहीं था। हालांकि तेजस्वी की जिद के आगे पूरे परिवार को अपना इरादा बदलना पड़ा।
लालू यादव सिंगापुर में...जल्द लौटेंगे भारत
लालू प्रसाद यादव फिलहाल सिंगापुर में है, क्योंकि हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। इसिलए डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक अभी कुछ दिन वह वहीं ठहरे हैं। लेकिन जल्द ही ठीक होने के बाद वह भारत लौटेंगे। क्योंकि उनकी बहू मां बनने वाली है और वह दादा बनने वाले हैं।