फिर भड़की लालू की बेटी रोहिणी, सुशील मोदी को अनैतिक पाप करने वाला और ओछी सोच वाला बता डाला

रोहणी ने अपने दूसरे ट्वीट में सुशील मोदी को निशाने पर लेते हुए लिखा -'आपकी मानसिकता बता रही है, घरेलू महिला या महिलाओं के प्रति कैसी आप की ओछी सोच है ? जिसको मां बहनों का भी सम्मान करने का संस्कार नहीं वो नेता तो क्या ? इंसान कहलाने के लायक नहीं..

पटना. बिहार में एक बार फिर बीजेपी नेता सुशील मोदी और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य राजनीतिक घमासान भी तेज होता जा रहा है। दोनों के बीच ट्वीट वॉर शुरू हो गया है। जब सुशील मोदी ने राबड़ी देवी को लेकर हमला बोला तो उनकी बेटी रोहिणी भड़क गई और सुशील मोदी को अनैतिक पाप करने वाला और इतिहास कलंकित करने वाला तक कह डाला। रोहणी ने ट्विटर पर लिखा कि क्या घरेलू महिला..क्रांति नहीं ला सकती..जिसके मुंह से ये बात निकली..महिला और भारतीय समाज का..उपहास और अपमान करने का..उसने घोर अनैतिक पाप किया..।

सुशील मोदी की इस बात पर भड़क गईं रोहणी
दरअसल, सुशील मोदी ने एक दिन पहले लालू प्रसाद और राबडी़ देवी को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था 'घरेलू महिला राबड़ी देवी को सीधे मुख्यमंत्री बनवा कर क्या लालू प्रसाद संसदीय लोकतंत्र की व्यवस्था को दुरुस्त करने की " क्रांति " कर रहे थे? बसी इसी बात को लेकर  रोहिणी उनपर भड़क गईं और एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले।

Latest Videos

सुशील मोदी बंद करवा दिया था रोहणी का ट्विटर अकाउंट
बता दें कि इससे पहले भी पिछले महीने भी दोनों के बीच ट्वीट वॉर चला था, जिसमें रोहिणी सुशील मोदी को निशाने पर लेते हुए अपश्ब्द का उपयोग किया था। जिसे लेकर सुशील मोदी ने रोहिणी के ट्विटर की शिकायत करते हुए उनका ट्विटर अकाउंट 12 घंटे के लिए बंद करवा दिया था। लेकिन जैसे ही उनका अकाउंट चालू हुआ तो रोहिणी फिर से सुशील मोदी पर हमला करने लगीं।

रोहिणी दूसरे ट्वीट में सुशील मोदी  बताया 
रोहणी ने अपने दूसरे ट्वीट में सुशील मोदी को निशाने पर लेते हुए लिखा -'आपकी मानसिकता बता रही है, घरेलू महिला या महिलाओं के प्रति कैसी आप की ओछी सोच है ? जिसको मां बहनों का भी सम्मान करने का संस्कार नहीं वो नेता तो क्या ? इंसान कहलाने के लायक नहीं..! महिलाओं के प्रति, इसी घिनौनी सोच के कारण..डबल इंजन की सरकार ने..बालिका गृह कांड का अंजाम दिया।'

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?