लोजपा के प्रदेश महासचिव की गोली मारकर हत्या, हत्यारों ने शव को गंगा किनारे दफनाया, जांच में जुटी पुलिस

Published : Dec 17, 2022, 09:39 AM ISTUpdated : Dec 17, 2022, 12:34 PM IST
लोजपा के प्रदेश महासचिव की गोली मारकर हत्या, हत्यारों ने शव को गंगा किनारे दफनाया, जांच में जुटी पुलिस

सार

बदमाशों ने मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जाफरानगर निवासी लोजपा के नेता निरंजन बिंद की गोली मारकर हत्या कर दी।

मुंगेर(Bihar).  बिहार में  दिन प्रतिदिन अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। बदमाश इतने बेखौफ हो गए है कि दिन दहाड़े लूट, हत्या समेत तमाम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। शुक्रवार को बदमाशों ने मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जाफरानगर निवासी लोजपा के नेता निरंजन बिंद की गोली मारकर हत्या कर दी। यहीं नहीं बदमाशों ने निरंजन के शव को गंगा नदी किनारे में जमीन में दफना कर फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक निरंजन बिंद खरपत गंगा घाट पर जलकर संचालित करते थे। निरंजन लोजपा (आर) अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के पद पर थे। बुधवार शाम भी वह गंगा किनारे थे जहां बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर इलाके के कुछ अपराधी पहुंचे और उन्हें ताबड़तोड़ गोलियां मार दी। हत्या के बाद गंगा किनारे ही एक गड्ढे में निरंजन के शव को दफना कर फरार हो गए।

पुलिस ने गड्ढा खुदवा कर निकाला शव
परिजनों की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस खरपत घाट पहुंची और शव की खोज शुरू की। खून के धब्बों का पीछा करती पुलिस एक जगह पर पहुंची जहां धब्बे खत्म हो गए थे। वहां जमीन की तीन-चार फीट खुदाई की तो अंदर में निरंजन का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जमीनी विवाद में हत्या का आरोप
मृतक के बेटे दीपक के मुताबिक बुधवार की शाम पांच बजे खरपत घाट पर वह मछली लेने गया था,जहां पर बगल के गांव रघुनाथपुर निवासी बानो यादव, फुद्दन यादव, अरविंद यादव, धनंजय यादव, मदन यादव, मन्नु यादव सहित अन्य 10 से 12 लोग मौजूद थे। पिता से मछली लेकर वह वापस घर आ गया। गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि पिता की हत्या हो गई। उसने बताया कि जमीनी रंजिश के चलते इन्हीं लोगों ने उसके पिता को मारा है।

पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले में एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी का कहना है कि अपराधियों ने निरंजन बिंद की गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को जमीन में गाड़ दिया था। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। एसएफएल की टीम ने घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य इकट्ठा किया है। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। पुलिस छानबीन कर रही है।

इसे भी पढ़ें...

शादी के 3 माह बाद ही महिला की हत्या, 20 हजार रुपए बनी मौत की वजह

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र