सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।
पटना (Bihar) । बिहार में लागू लॉकडाउन को फिर एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं ट्वीट कर सोमवार को इसकी जानकारी दी है। जिसके मुताबिक अब राज्य में 8 जून तक लॉकडाउन रहेगा।
व्यापार के लिए मिलेगी छूट
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।
ये पाबंदियां रहेंगी जारी
-सड़क पर अनावश्यक पैदल निकलना भी प्रतिबंधित।
-ठेले पर घूमकर फल-सब्जी सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ही बेचने सकेंगे।
-सभी स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थान/ ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
-सरकारी स्कूल/कॉलेजों में किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी।
-रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें केवल होम डिलीवरी के लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगी। NH पर स्थित ढाबे take home के आधार पर।
-सभी प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे। इनमें सिर्फ जरूरी सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को ही खोलने की अनुमति है।
-सभी धार्मिक स्थल, सामाजिक/राजनीतिक/मनोरंजन/ खेल-कूद/ शैक्षणिक/ सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन/ समारोह।
-सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क।
-सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के सरकारी एवं निजी आयोजन पर रोक।
5 मई से राज्य में है लॉकडाउन
5 मई से 15 तक सबसे पहले राज्य में लॉकडाउन लगाया गया। इसके बाद 16 से 25 मई और फिर 26 से एक जून तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। दोनों ही बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिगणों व पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया था।