विकास के नाम से फिरोज ने सोशल मीडिया पर लड़की को जाल में फंसाया; घुमाने ले गया फिर किया रेप और...

सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर) पर फर्जी अकाउंट बनाकर कई तरह के आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जाता है। फर्जी आईडी बनाकर गलत मैसेज भेजना और किसी को प्यार में फंसाना भी खूब होता है। बेगूसराय से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

बेगूसराय। सोशल मीडिया पर प्यार, फिर प्रेमी के साथ बाइक राइड और प्रेमिका का रेप करना... ये मामला है बिहार के बेगूसराय जिले का। ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी युवक में पकड़ में आया। जानकारी के अनुसार बेगूसराय के चेरिया बरियापुर की एक नाबालिग लड़की फेसबुक पर विकास कुमार नामक युवक से प्यार कर बैठी। दोनों के बीच बातचीत भी होती थी। इसी बीच विकास लड़की से मिलने आया। उसे अपनी बाइक पर बिठाकर घुमाने ले गया। जिसके बाद सुनसान जगह पर उसके साथ रेप किया। हालांकि इसी दौरान ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। 

फिरोज ने विकास नाम से बनाई थी आईडी 
ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। गिरफ्तार युवक जिसने प्रेमिका को अपना नाम विकास बताया था, उसके पास से मिले आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस पर उसका नाम मो. फिरोज मिला। आरोपी युवक पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के विसुनपुरवा गांव के मोमिन टोला निवासी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। 

Latest Videos

मेडिकल टेस्ट के लिए भेजी गई पीड़िता
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस निरिक्षक विभा कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। छानबीन जारी है। नाबालिग किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। टेस्ट रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर दोस्ती करना और प्यार में आकर गलत काम करने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस