PMC बैंक में 4 हजार 355 करोड़ का Scam करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार, देश छोड़कर भागने वाला था कनाडा

Published : Feb 03, 2022, 04:02 PM ISTUpdated : Feb 03, 2022, 04:04 PM IST
PMC बैंक में 4 हजार 355 करोड़ का Scam करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार, देश छोड़कर भागने वाला था कनाडा

सार

2019 में पीएमसी बैंक में 4 हजार 355 करोड़ का बैंक घोटाला हुआ था, इस स्कैम का मुख्य आरोपी बैंक का ही डायरेक्टर दलजीत सिंह था। इस धोखाधड़ी और घोटाले में बैंक के कई सीनियर अधिकारी शामिल पाए गए थे। लेकिन अब आरोपी को सुरक्षा एजेंसियों ने बिहार के रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है।

पटना (बिहार). पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में 4,355 करोड़ रुपए का घोटाने करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।  पीएमसी बैंक के डायरेक्टर रहे आरोपी दलजीत सिंह बल को सुरक्षा एजेंसियों ने बिहार के रक्सौल बॉर्डर से पकड़ा है। बताया जा रहा है कि वह देश छोड़कर नेपाल के रास्ते कनाडा भागने की फिराक में था। लेकिन उससे पहले उसको दबोच लिया गया। 

तीन साल पहले किया था 4 हजार 355 करोड़ का स्कैम
दरअसल, 2019 में पीएमसी बैंक में 4 हजार 355 करोड़ का बैंक घोटाला हुआ था, इस स्कैम का मुख्य आरोपी बैंक का ही डायरेक्टर दलजीत सिंह था। इस धोखाधड़ी और घोटाले में बैंक के कई सीनियर अधिकारी शामिल पाए गए थे। स्कैम के बाद  RBI ने PMC बैंक के बोर्ड को भंग कर दिया था। क्योंकि इस बैंक के अधिकारियों ने रियल एस्टेट कंपनी HDIL को दिए गए लोन की RBI को सही जानकारी नहीं दी थी।

महाराष्ट्र इकोनॉमिक्स ऑफेंस विंग कर रही थी जांच
 पिछले तीन सालों से इस मामले की जांच महाराष्ट्र इकोनॉमिक्स ऑफेंस विंग कर रही थी। इसी बीच एजेंसी को सूचना मिली की आरोपी बिहार के रक्सौल देश छोड़कर भागने वाला है। तभी बुधवार देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया। महाराष्ट्र की जांच टीम आज यानी गुरुवार को उसने लेने के लिए रक्सौल पहुंच चुकी है।

नीरव मोदी एवं विजय माल्या भागने वाला था विदेश
बता दें कि दलजीत सिंह बल को पुलिस के साथ कई एजेंसिया तलाश कर रही थीं। लेकिन वह सूचना मिलते ही पहले ही इनको चमका देकर मौके से भाग निकलता था। इस बार भी वह नीरव मोदी एवं विजय माल्या की तरह देश छोड़कर नेपाल के रास्ते कनाडा भगाने वाला था। लेकिन एन वक्त में उसे  नेपाल में घुसने से पहले ही रक्सौल बॉर्डर से पकड़ लिया गया। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी