
मोतिहारी Motihari (Bihar). बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का प्रशासन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाएगा। बुधवार से शुरू हो रहे कार्यक्रम हफ्तेभर चलेंगे, इनका समापन गांधी जयंती पर होगा। गांधी जयंती के दिन ही जिले का गठन हुआ था। एक सदी पहले गांधी ने अपने पहले आंदोलन की शुरुआत यहीं से की थी।
कार्यक्रम में, जन सेवाओं को समाज के कमजोर तबकों तक पहुंचाने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले अभियान होंगे, योग और रक्तदान शिविर भी होंगे। इसके अतिरिक्त गांधी के जीवन और आदर्शों पर आधारित सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी।
पूर्वी चंपारण के जिला मेजिस्ट्रेट रमन कुमार ने बताया कि जिले के महादलित क्षेत्रों में 'विकास शिविर' लगाने के साथ 25 सितंबर से कार्यक्रम शुरू होंगे।
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।