बिहार में कोहरे का कहर, सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों समेत 10 की दर्दनाक मौत

बिहार के गया और कटिहार जिले में कोहरे का कहर देखने को मिला।  सोमवार को अलग-अलग सडक हादसे में दस लोगों की मौत हो गई।

Ujjwal Singh | Published : Jan 10, 2023 3:52 AM IST

कटिहार(Bihar).  बिहार के गया और कटिहार जिले में कोहरे का कहर देखने को मिला।  सोमवार को अलग-अलग सडक हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की भी मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल थे।

पुलिस के मुताबिक, गया जिला के चंदौती थाना क्षेत्र में गया-टिकारी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में टिकारी थाना अंतर्गत विशुनगंज गांव निवासी मोहम्मद तंजीर (22), मोहम्मद मिस्बाह (20) और मोहम्मद सादिक अंसारी (67) शामिल हैं। मृतकों में शामिल तंजीर और मिस्बाह सगे भाई थे। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Latest Videos

तेज रफ्तार ट्रक ने तिपहिया वाहन को मारी टक्कर
कटिहार जिले में सोमवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक के तिपहिया वाहन को टक्कर मारने से सात लोगों की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के मुताबिक हादसा जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पर रात करीब 8.30 बजे हुआ। हादसे में चालक समेत ऑटोरिक्शा में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में 5 लोग एक ही परिवार के
रफ्तार की कहर ने एक ही परिवार के 5 लोगों के साथ कुल 7 लोगों की जिंदगी लीन ली। घटना में धनंजय ठाकुर (35) अरुण कुमार ठाकुर (45) उर्मिला देवी (40) पल्लवी प्रिया (21) आरूषी कुमारी (2) सभी एक ही परिवार से थे। यह लोग खेरिया से ट्रेन पकड़ने के लिए कटिहार जा रहे थे।

आक्रोशित लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
इस घटना के बाद ट्रक फरार हो गया।जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो कर सड़क पर आगजनी कर जमकर प्रदर्शन करने लगे। एसडीपीओ ओम प्रकाश और कोढ़ा पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटावाया। तब जाकर यातयात बहाल हो सका।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर