दीवाली की अगली सुबह पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था शख्स, अचानक हुआ कुछ ऐसा चली गई दोनों की जान

Published : Oct 25, 2022, 09:51 AM IST
दीवाली की अगली सुबह पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था शख्स, अचानक हुआ कुछ ऐसा चली गई दोनों की जान

सार

दीवाली के जश्न के बाद अगले दिन छुट्टी मनाने सुसराल जा रहे कपल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा-सरमेरा एनएच पर मोहिद्दीनपुर गांव के समीप हुई।

पटना(Bihar). दीवाली के जश्न के बाद अगले दिन छुट्टी मनाने सुसराल जा रहे कपल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा-सरमेरा एनएच पर मोहिद्दीनपुर गांव के समीप हुई। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह पति अपनी पत्‍नी को साथ लेकर ससुराल जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया।  

घटना फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा-सरमेरा एनएच पर मोहिद्दीनपुर गांव के समीप हुई। हादसे में मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी विजय कुमार 50 वर्ष और उसकी पत्नी के रूप हुई है। मौके पर पहुंची फतुहा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही पति-पत्‍नी दोनों के परिवारों में माहौल गमगीन हो गया है। 

दीवाली के अगले दिन छुट्टी मनाने जा रहे थे कपल 
जानकारी के मुताबिक दीवाली के अगले दिन पति अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक सरमेरा एनएच पर मोहिद्दीनपुर गांव के समीप पहुंची पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार अनियंत्रित वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों छिटककर दूर जा गिरे। वाहन चालक टक्कर मारकर वाहन समेत फरार हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र