क्रिकेट छोड़ तैयार किए मैथ्स के 2500 फॉर्मूले, वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा बढ़ाया बिहार का मान

बिहार में महान गणितज्ञ वशिष्ट नारायण सिंह को अपना आदर्श मनाने वाले पटना के किसलय शर्मा ने पूरी दुनिया में बिहार का मान बढ़ाया है। उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़कर गणित के 2500 फॉर्मूले जमा किए। उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। 
 

पटना। राजधानी पटना के एक खिलाड़ी ने क्रिकेट में भविष्य बनता नहीं देखा तो मैथ्स के फॉर्मूले जमा करना शुरू कर दिया। क्रिकेट के बाद खिलाड़ी के दूसरे प्यार ने उन्हें गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह दिला दी। दरअसल, पटना के रहने वाले किसलय शर्मा ने क्रिकेट में करियर नहीं बनने की वजह से मैथ्स के फॉर्मूले जमा करना शुरू कर दिया और उन्होंने 2500 फॉर्मूले को एक जगह जमा कर अपने नाम एक रिर्काड दर्ज करा लिया। किसलय ने क्रिकेट छोड़ने के बाद पढ़ाई की ओर रूख किया और यह सफलता अर्जित की। 

2 से 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद मिली सफलता
किसलय बिहार के महान गणितज्ञ विशष्ट नारायण सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। किसलय को 2500 मैथ्स के फॉर्मूल को जमा करने में करीब दो से तीन साल का वक्त लगा। किसलय ने फॉर्मूले को इकट्ठा करने के लिए 500 से 600 पुस्तकें पढ़ी। किसलय ने बताया कि उन्हें मौका मिलता हो तो वे क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। वे कहते हैं क्रिकेट आज भी उनका पहला प्यार है। किसलय ने झारखंड के लिए अंडर-14 और फिर अंडर-19 के टीम के लिए खेला है। किसलन एक मैच में हैट्रिक विकेट भी ले चुके हैं। 

Latest Videos

आईआईटी की तैयारी करते हैं मैथ्स गुरु
किसलय पटना में छात्रों को मैथ्य पढ़ाते हैं और बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं। इसके अलावा वे 9वीं तथा 10वीं की छात्रों को भी ट्यूशन देते हैं। उन्हें आज पटना में मैथ्स गुरु के नाम से जाना जाता है। किसलय अब लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ