बिहार में थाने के सामने पार्षद के मैंनेजर की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

बिहार में अपराध का ग्राफ रुकता नजर नहीं आ रहा है। चुनावी माहौल में जब रोज-रोज बड़े-बड़े नेताओं का आना-जाना हो रहा है, उसी बीच अपराधी अपने खतरनाक इरादों को बड़े आराम से अंजाम दे रहे हैं। जिससे पुलिस पर सवाल खड़ा हो रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2020 4:12 AM IST / Updated: Feb 23 2020, 11:03 AM IST

पटना। बिहार पुलिस की कार्यकुशलता पर पहले भी कई बार सवालिया निशान लग चुके हैं। बीती रात अपराधियों ने एक और बड़ा दाग पुलिस के दामन पर दे दिया। राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने खगौल थाने के ठीक सामने वार्ड पार्षद रितेश कुमार उर्फ बिट्टू के मैंनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक खगौल के नंदू टोला का रहने वाला करीब 35 वर्षीय मुकेश कुमार था। घटना उस वक्त हुई जब मुकेश पार्षद की सीमेंट दुकान बंद कर चाबी देने के बाद उनके घर से निकल रहा था। 

एक कनपटी में दूसरी सीने पर लगी गोली
मिली जानकारी के अनुसार अपराधी दो की संख्या में थे। दो गोलियां चलाई गई जिसमें से एक मुकेश की कनपटी के पास और दूसरी सीने में लगी। गोली की आवाज पर बाहर निकले पार्षद ने देखा कि खगौल पेठिया बाजार का रहने वाला अपराधी रॉकी और उसका भाई हाथ में पिस्टल लिए भाग रहे हैं। वहीं खून में लथपथ मुकेश जमीन पर पड़ा था। स्थानीय लोगों की मदद से मुकेश को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

Latest Videos

चोरी और लूट की घटनाओं में संलिप्त है आरोपी
पुलिस के मुताबिक कुख्यात रॉकी पहले भी चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल रह चुका है। हाल ही में जेल से आया था। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि शिवरात्रि के मौके पर पार्षद के नेतृत्व में शिव बारात निकाली गई थी। जिसमें मौजूद महिलाओं के साथ रॉकी अभद्र व्यवहार कर रहा था। इसको लेकर पार्षद और रॉकी में विवाद हुआ। उस वक्त रॉकी देख लेने की बात कह निकल गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut