
मधुबनी। जिले के भैरवस्थान थाना क्षेत्र में अपने बहन के घर चाची के मौत की खबर देने आए साहरघाट निवासी मनीष कुमार 19 को धोखे से बंधक बनारकर जबरन नाबालिग लड़की से शादी कराने व लड़के को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी होने के एक सप्ताह बाद भी थानाध्यक्ष ने इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया है। शुक्रवार को लड़के के पिता ने मुख्यालय पहुंच कर घटना के संबंध में एसपी को लिखित आवेदन सौप कर लड़के को बरामद करने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
बहन के गांव के लोगों ने कराई शादी
आवेदन में लड़के के पिता ने बताया कि मैं साहरघाट थाना क्षेत्र के केरबा गांव का निवासी हूं। तीन मार्च को मेरी भाभी गुलाब देवी की मृत्यु हो गई। जिसके दूसरे दिन 4 मार्च को मेरा पुत्र मनीष कुमार अपनी चाची के मृत्यु की सुचना देने व बहन को लाने के लिए ससुराल भैरवस्थान थाना क्षेत्र स्थित खैरा पहुंचा था। वहां पहुंचने के बाद खैरा गांव में ही गंगा प्रसाद महतो व उसकी पत्नी राजो देवी आई और जरूरी काम का बहाना बनाकर मनीष को अपने घर ले गए और बंधक बनाकर जबरन शादी करा दी।
काफी देर होने पर की खोजबीन
जब काफी देर बाद मनीष वापस नहीं लौटा तो मेरी बेटी गंगा प्रसाद के घर गई तो देखा की वहां गंगा प्रसाद महतो व उसकी पत्नी के अलावा गंगा का भाई किशोर महतो, बिनोद महतो तीनों पिता अनूप महतो व भतीजा राम नारायण सिंह मौजूद थे। जब इनलोगों से मनीष के बारे में पुत्री ने पूछा तो सभी लोगों ने कहा कि चिंता की बात नहीं है, सुरक्षित पहुंच जाएगा। लेकिन जब रातभर में नहीं लौटा तो सुबह फिर मेरी बेटी पुन: जाकर पुछी तो गंगा प्रसाद महतो व उसकी पत्नी ने कहा कि मनीष अपने घर चला गया। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी मनीष का कुछ पता नही चला।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।