दहेज में बाइक नहीं मिली तो विवाहिता को जिंदा जलाया, दर-दर की ठोकर खा रही है मां

दहेजरूपी दानव ने बिहार की एक और बेटी को जला दिया। माता-पिता ने जिसके भरोसे अपनी लाडली को भेजा था, वो भी अपना नहीं हुआ। ससुरालवालों ने महज एक बाइक के लिए विवाहिता को जिंदा जला दिया। 
 

पटना। दहेजरूपी दानव ने बिहार की एक और बेटी को जला दिया। माता-पिता ने जिसके भरोसे अपनी लाडली को भेजा था, वो भी अपना नहीं हुआ। ससुरालवालों ने महज एक बाइक के लिए विवाहिता को जिंदा जला दिया। 
मामला बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर की है। फिलहाल विवाहिता पत्रकार नगर के एक निजी नर्सिंग रूम में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। जबकि उसकी बुढ़ी मां बेटी की इलाज के साथ-साथ इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है। 

2016 में नौबतपुर में की थी बेटी की शादी
ये मामला सार्वजनिक तक हुआ जब पीड़िता की मां ने बिहार महिला आयोग में बेटी के इंसाफ के लिए गुहार लगाई। 60 वर्षीय बुढ़ी महिला महिला आयोग के बेजार रोये जा रही थी। रोते-रोते उसने बताया कि उसकी बेटी को ससुराल वालों ने सिर्फ मोटरसाइकिल नहीं देने पर जिन्दा जला दिया। अभी उसकी बेटी पत्रकार नगर थाना स्थित एक निजी अस्पताल में जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रही है। पीड़िता की मां मीना देवी ने साल 2016 में  नौबतपुर में डब्ल्यू पासवान से बेटी की शादी की थी। 

Latest Videos

18 जनवरी की रात किरासन तेल छिड़क कर जलाया
चार बेटियां होने के बाद भी डब्ल्यू की शादी में उपहार में दो लाख रुपये और ढेर सारा कीमती सामान भी दिया। शादी के बाद बेटी का भैंसुर मोटरसाइकिल की मांग करता था। जिसके लिए ससुरालवाले बेटी को तरह-तरह से परेशान करते थे। कई बार विवाहिता को मायके भी भेज दिया था। 18 जनवरी की रात में बेटी पर किरासन तेल छिड़ककर उसे जला दिया। पड़ोसियों ने उसे बेटी के जलने की सूचना दी। इसके बाद बेटी को पत्रकार नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

आयोग ने प्राथमिकी करने का दिया निर्देश
पीड़िता की मां ने बताया कि मामले की शिकायत करने वो पत्रकार नगर थाने गई थी लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। डॉक्टरों के अनुसार बेटी के जिन्दा रहने के कम ही आसार हैं। परेशान मां ने महिला आयोग में पति और ससुराल वालों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है। शिकायत पर महिला आयोग ने पत्रकार नगर थाने की पुलिस को जल्द से जल्द प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पत्र लिखा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल