दहेज में बाइक नहीं मिली तो विवाहिता को जिंदा जलाया, दर-दर की ठोकर खा रही है मां

दहेजरूपी दानव ने बिहार की एक और बेटी को जला दिया। माता-पिता ने जिसके भरोसे अपनी लाडली को भेजा था, वो भी अपना नहीं हुआ। ससुरालवालों ने महज एक बाइक के लिए विवाहिता को जिंदा जला दिया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 10:19 AM IST / Updated: Feb 12 2020, 01:07 PM IST

पटना। दहेजरूपी दानव ने बिहार की एक और बेटी को जला दिया। माता-पिता ने जिसके भरोसे अपनी लाडली को भेजा था, वो भी अपना नहीं हुआ। ससुरालवालों ने महज एक बाइक के लिए विवाहिता को जिंदा जला दिया। 
मामला बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर की है। फिलहाल विवाहिता पत्रकार नगर के एक निजी नर्सिंग रूम में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। जबकि उसकी बुढ़ी मां बेटी की इलाज के साथ-साथ इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है। 

2016 में नौबतपुर में की थी बेटी की शादी
ये मामला सार्वजनिक तक हुआ जब पीड़िता की मां ने बिहार महिला आयोग में बेटी के इंसाफ के लिए गुहार लगाई। 60 वर्षीय बुढ़ी महिला महिला आयोग के बेजार रोये जा रही थी। रोते-रोते उसने बताया कि उसकी बेटी को ससुराल वालों ने सिर्फ मोटरसाइकिल नहीं देने पर जिन्दा जला दिया। अभी उसकी बेटी पत्रकार नगर थाना स्थित एक निजी अस्पताल में जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रही है। पीड़िता की मां मीना देवी ने साल 2016 में  नौबतपुर में डब्ल्यू पासवान से बेटी की शादी की थी। 

Latest Videos

18 जनवरी की रात किरासन तेल छिड़क कर जलाया
चार बेटियां होने के बाद भी डब्ल्यू की शादी में उपहार में दो लाख रुपये और ढेर सारा कीमती सामान भी दिया। शादी के बाद बेटी का भैंसुर मोटरसाइकिल की मांग करता था। जिसके लिए ससुरालवाले बेटी को तरह-तरह से परेशान करते थे। कई बार विवाहिता को मायके भी भेज दिया था। 18 जनवरी की रात में बेटी पर किरासन तेल छिड़ककर उसे जला दिया। पड़ोसियों ने उसे बेटी के जलने की सूचना दी। इसके बाद बेटी को पत्रकार नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

आयोग ने प्राथमिकी करने का दिया निर्देश
पीड़िता की मां ने बताया कि मामले की शिकायत करने वो पत्रकार नगर थाने गई थी लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। डॉक्टरों के अनुसार बेटी के जिन्दा रहने के कम ही आसार हैं। परेशान मां ने महिला आयोग में पति और ससुराल वालों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है। शिकायत पर महिला आयोग ने पत्रकार नगर थाने की पुलिस को जल्द से जल्द प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पत्र लिखा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला