बिहार के नवादा में कर्ज में डूबी फैमिली के 6 लोगों ने खाया जहर, 5 की मौत, टॉर्चर कर रहे थे वसूलीवाले

नवादा. बिहार के नवादा में एक ही परिवार के 6 लोगों के एक साथ जहर खाने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। इसमें 5 लोगों की मौत की खबर है, जबकि एक की हालत बेहद गंभीर बताई जाती है। घटना नगर थाना के न्यू एरिया की है।

नवादा. बिहार के नवादा में एक ही परिवार के 6 लोगों के एक साथ जहर खाने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। इसमें 5 लोगों की मौत की खबर है, जबकि एक की हालत बेहद गंभीर बताई जाती है। घटना नगर थाना के न्यू एरिया की है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में सभी को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


शुरुआती जांच में सामने आया है कि परिवार के मुखिया केदारलाल गुप्ता ने बुधवार देर रात अपनी पत्नी और 4 बच्चों सहित जहर खा लिया। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इन्हें पावापुरी विंस रेफर किया था। वहां से पटना रेफर कर दिया गया। मरने वालों में केदारलाल गुप्ता, उनकी पत्नी अनिता कुमारी और तीन बच्चे-प्रिंस कुमार, शबनम कुमारी और गुड़िया कुमारी शामिल हैं। एक छोटी बेटी साक्षी की हालत अभी भी गंभीर है। उसे पहले पावापुरी विंस में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने पर नवादा जिला अस्पताल भेजा गया। वहां भी जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तो पटना रेफर कर दिया गया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि केदारलाल विजय बार में फल की दुकान चलाते थे। उन्होंने कुछ लोगों से कर्ज ले रखा था। वे समय पर कर्ज नहीं चुका पा रहे थे। कर्जदार उन्हें काफी समय से प्रताड़ित कर रहे थे। माना जा रहा है कि इसी से परेशान होकर शहर की एक मजार के पास जाकर सभी ने जहर खा लिया।

Latest Videos

जहर खाने से पहले बेटे ने बनाया था वीडियो
इन लोगों के जहर खाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल ले गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब केदारलाल गुप्ता थोड़े होश में थे। पुलिस के पूछने पर उन्होंने बताया कि उन पर 10-12 लाख रुपए का कर्ज था। वे इसे चुका नहीं पा रहे थे। इसलिए परिवार ने एक राय होकर साथ में जहर खा लिया। हालांकि अस्पताल में पहुंचने पर केदारलाल गुप्ता की मौत हो गई। जहर खाने से पहले केदार के बेटे प्रिंस ने एक वीडियो भी बनाया। इसमें वो कहते सुना गया कि कुछ लोगों से कर्ज लिया था, वे परिवार को परेशान कर रहे थे। परिवार ने कर्ज चुकाने के लिए कर्जदारों से कुछ और समय मांगा था, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। कर्जदार बार-बार धमकियां दे रहे थे।

परिवार की इकलौती जिंदा बची बेटी की हालत अभी गंभीर है। उसने पुलिस को बताया कि कर्ज न चुका पाने के कारण उसके पापा डिप्रेशन में थे। साक्षी ने किसी कर्जदार मनीष का नाम लिया है। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है।

यह भी पढ़ें
जान भी ले सकता है लौकी का जूस, अगर आपने इस बात पर नहीं किया गौर, YouTube देखकर किया था दर्द का इलाज
महाठग सुकेश की LG को नई चिट्ठी, प्राइवेट पार्ट पर किसने और क्यों मारी चोट; किया जिक्र, केजरीवाल को खुला चैलेंज

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश