सार

 दिल्ली की मंडोली जेल में बंद 'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर ने उप राज्यपाल विनय सक्सेना को एक नई चिट्ठी लिखकर अपने साथ मारपीट का खुलासा किया है। इसमें आरोप लगाया है कि जेल के अंदर CRPF के जवानों ने उसकी पिटाई की। मामला 31 अगस्त का बताया गया है।

नई दिल्ली. दिल्ली की मंडोली जेल में बंद 'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर ने उप राज्यपाल विनय सक्सेना(conman Sukesh Chandrashekhar) को एक नई चिट्ठी लिखकर अपने साथ मारपीट का खुलासा किया है। इस बीच सुकेश की फ्रेंड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज आज(10 नवंबर) को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं। वे भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी हैं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जैकलीन ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर उनको परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने ऊपर पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

नई चिट‌्ठी में कई चौंकाने वाले खुलासे
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक और पत्र लिखा है। इसमें आरोप लगाया है कि जेल के अंदर CRPF के जवानों ने उसकी पिटाई की। मामला 31 अगस्त का बताया गया है। उसके गुप्तांगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। सुकेश ने चिट्ठी में यह भी लिखा कि AAP नेता उनके खिलाफ की गईं शिकायतें वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। चंद्रशेखर ने अपने पत्र में उसे और पत्नी को दिल्ली जेल से देश की किसी भी अन्य जेल में ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है। अपने वकील अशोक के सिंह के माध्यम से चंद्रशेखर ने कहा कि उसे आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कैलाश गहलोत के खिलाफ दर्ज शिकायतों को वापस लेने के लिए लगातार धमकियां मिल रही हैं। दबाव बनाया जा रहा है।"

इससे पहले लगा चुका है ये आरोप
बता दें कि महाठग ने दिल्ली एलजी को इससे पहले भी पत्र लिखे हैं, जिसमें आप नेताओं के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। इससे पहले सुकेश ने एलजी को लिखे अपने पहले पत्र में आरोप लगाया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सीटों(चुनाव) और पार्टी पोस्टिंग के बदले आम आदमी पार्टी को 500 करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए 20-30 लोगों को लाने के लिए मजबूर किया। इसके बाद एक अन्य पत्र में सुकेश ने आरोप लगाया था कि आप नेता सत्येंद्र जैन ने उसे 10 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी देने के लिए मजबूर किया, जब केजरीवाल के मंत्रिमंडल में उनके पास जेल विभाग भी था। सुकेश ने मामले की सीबीआई जांच का अनुरोध किया और मामले में FIR दर्ज करने की अनुमति मांगी।

आरोप झूठे निकलें, तो फांसी पर चढ़ा दिया जाए
मंगलवार(8 नवंबर) को सुकेश ने केजरीवाल को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखकर चुनौती दी कि यदि उसकी शिकायत गलत साबित हुई, तो वह फांसी पर चढ़ने लिए तैयार है। अगर आरोप सच निकलें, तो केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए और अच्छे के लिए राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। बता दें सुकेशन को फोर्टिस हेल्थकेयर( Fortis Healthcare promoter) के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कई हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों को कथित रूप से धोखा देने और जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल अप्रैल में सुकेश को 2017 के चुनाव आयोग रिश्वत मामले से जुड़े एक और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें कथित तौर पर अन्नाद्रमुक के एक पूर्व नेता शामिल थे।

सुकेश के साथ जैकलीन का कनेक्शन 
सुकेश चंद्रशेखर द्वारा किए गए 200 करोड़ रुपए की ठगी मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) पर ईडी (Enforcement Directorate) ने सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। दिल्ली की एक कोर्ट ने जैकलीन की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी थी। इस केस में मुख्य आरोपी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर है। जांच एजेंसी ने 17 अगस्त को एक्ट्रेस को मामले में आरोपी के तौर पर नामजद करते हुए आरोपपत्र दाखिल किया था।

यह भी पढ़ें
महाठग सुकेश ने लिखी LG को तीसरी चिट्ठी, AAP नेताओं के बारे में कही एक और सनसनीखेज बात
सब तैयारी हो गई.. ऐन वक्त पर भगवंत मान को रद्द करना पड़ा रोड शो, लोग याद दिलाने लगे 'वादा'