बिहार मॉब लिंचिंग: सिर्फ इस वजह से भीड़ ने 3 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला

Published : Jul 19, 2019, 02:14 PM ISTUpdated : Jul 20, 2019, 11:28 AM IST
बिहार मॉब लिंचिंग: सिर्फ इस वजह से भीड़ ने 3 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला

सार

एक बार फिर मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है जहां पशु चोरी के शक में 3 लोगों की पीट-पीटकर कर उनकी हत्या कर दी गई है। गांव के लोगों ने युवकों को पशु चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा था।

सारण: मॉब लिंचिंग का मामला देश में रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी से जुड़ा बिहार का एक मामला सामने आया है। बिहार के सारण जिले के नंदलाल गांव में गुरुवार रात तीन युवकों के साथ मॉब लिंचिंग हो गई। भीड़ ने उन्हें इतना पीटा जिससे उनकी मौत हो गई। आरोप है कि वे तीनों मवेशीयों की चोरी करके पिकअप गाड़ी में ले जा रहे थे और इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। पिटाई से दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। मृतक राजू नट, विदेशी नट और नौशाद कुरैशी पड़ोस के गांवों के रहने वाले थे। उनके परिजनों और रिश्तेदारों कहना है कि युवक चोर नहीं थे और उन्हें साजिश के तहत मारा गया है। प्रदर्शन के दौरान मृतकों के परिजनों ने पुलिस से हाथापाई भी की।

 पुलिस ने की मामले के बाद छापेमारी                                                                                                 

इस पूरे मामले के बाद पुलिस ने घटना की तह तक जाने के लिए छापेमारी की जिसमें यह सामने आया कि युवक मवेशीयों की चोरी करने के लिए गांव में आए थे। एक मवेशी को पिकअप से बरामद किया गया तो वहीं दूसरा मवेशी पास में ही बंधा मिला। मामले की छानबीन जारी है। फिलहाल शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी