जो परिवार नहीं संभाल सके वो बिहार क्या संभालेंगे, लालू परिवार पर नीतीश के मंत्री का बड़ा हमला

बिहार अब चुनावी मोड में आ चुका है। मुख्यमंत्री सहित सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों का दौरा कर न केवल की सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं बल्कि साथ ही विपक्ष पर करारा हमला भी कर रहे हैं। 

लखीसराय। बिहार अब चुनावी मोड में आ चुका है। मुख्यमंत्री सहित सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों का दौरा कर न केवल की सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं बल्कि साथ ही विपक्ष पर करारा हमला भी कर रहे हैं। 
इसी कड़ी में रविवार को लखीसराय पहुंचे सूबे के श्रम संसाधन मंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार कुमार सिन्हा ने लालू परिवार पर करारा हमला किया।मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने झारखंड चुनाव के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के द्वारा दरबार लगाने की बात पर कहा कि आदिवासी और गैर आदिवासी का नारा देकर सत्ता पर काबिज होना बड़ी बात नहीं है। लालू प्रसाद को अपने किए गए कृत्यों का पाश्चाताप करना चाहिए। 

तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर मंत्री का करारा हमला
तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के बारे में मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जो अपने परिवार को संभाल नहीं सके वो बिहार क्या संभालेंगे। बिहार की जनता ऐसे लोगों के हाथों में सत्ता नहीं सौंपेगी। बता दें कि लालू परिवार में सास-बहू का झगड़ा लगातार चल रहा है। तेज प्रपात यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने सास, ननद और पति पर मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि लखीसराय और बेगूसराय जिले में अपराध मुक्त और शराब मुक्त होने वाले पंचायत के प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। यह अभियान मकर संक्रांति के बाद शुरू किया जाएगा। समाज को शराब और अपराध मुक्त बनाने का दायित्व प्रशासन के लोगों के साथ ही सामाजिक लोगों का भी है।

Latest Videos

न्याय के साथ विकास करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
उन्होंने आगे कहा कि कई सफेदपोश लोगों के द्वारा युवाओं को अपराध के क्षेत्र के ढ़केलने के लिए शराब बेचने का धंधा करवाया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि जिस क्षेत्र में अधिक शराब की बिक्री होगी,वहां के थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी तय कर सरकार को भेजी जाएगी। सरकार न्याय के साथ विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है और सुशासन की सरकार ही चलेगी। उन्होंने कहा कि जनकल्याण संवाद कार्यक्रम में कई वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद के विकास योजनाओं का टेंडर नहीं निकालने, किऊल नदी की स्थायी जल संग्रहण के लिए चेकडैम का निर्माण करवाने, पीडीएस में पॉश मशीन के कारण खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत की। सभी मामलों को कार्रवाई के संबंधित विभाग को भेजा गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल