बिहार अब चुनावी मोड में आ चुका है। मुख्यमंत्री सहित सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों का दौरा कर न केवल की सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं बल्कि साथ ही विपक्ष पर करारा हमला भी कर रहे हैं।
लखीसराय। बिहार अब चुनावी मोड में आ चुका है। मुख्यमंत्री सहित सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों का दौरा कर न केवल की सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं बल्कि साथ ही विपक्ष पर करारा हमला भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में रविवार को लखीसराय पहुंचे सूबे के श्रम संसाधन मंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार कुमार सिन्हा ने लालू परिवार पर करारा हमला किया।मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने झारखंड चुनाव के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के द्वारा दरबार लगाने की बात पर कहा कि आदिवासी और गैर आदिवासी का नारा देकर सत्ता पर काबिज होना बड़ी बात नहीं है। लालू प्रसाद को अपने किए गए कृत्यों का पाश्चाताप करना चाहिए।
तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर मंत्री का करारा हमला
तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के बारे में मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जो अपने परिवार को संभाल नहीं सके वो बिहार क्या संभालेंगे। बिहार की जनता ऐसे लोगों के हाथों में सत्ता नहीं सौंपेगी। बता दें कि लालू परिवार में सास-बहू का झगड़ा लगातार चल रहा है। तेज प्रपात यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने सास, ननद और पति पर मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि लखीसराय और बेगूसराय जिले में अपराध मुक्त और शराब मुक्त होने वाले पंचायत के प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। यह अभियान मकर संक्रांति के बाद शुरू किया जाएगा। समाज को शराब और अपराध मुक्त बनाने का दायित्व प्रशासन के लोगों के साथ ही सामाजिक लोगों का भी है।
न्याय के साथ विकास करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
उन्होंने आगे कहा कि कई सफेदपोश लोगों के द्वारा युवाओं को अपराध के क्षेत्र के ढ़केलने के लिए शराब बेचने का धंधा करवाया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि जिस क्षेत्र में अधिक शराब की बिक्री होगी,वहां के थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी तय कर सरकार को भेजी जाएगी। सरकार न्याय के साथ विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है और सुशासन की सरकार ही चलेगी। उन्होंने कहा कि जनकल्याण संवाद कार्यक्रम में कई वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद के विकास योजनाओं का टेंडर नहीं निकालने, किऊल नदी की स्थायी जल संग्रहण के लिए चेकडैम का निर्माण करवाने, पीडीएस में पॉश मशीन के कारण खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत की। सभी मामलों को कार्रवाई के संबंधित विभाग को भेजा गया है।