पेट्रोल पंप लूट कर भाग रहे अपराधी चढ़े भीड़ के हत्थे, जमकर की पिटाई, हालत नाजुक

मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है। जहां गुरुवार की रात पेट्रोल पंप से रुपए लूट कर भाग रहे अपराधियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने काफी मशक्कत से अपराधियों को भीड़ के चुंगल से छुराया। 
 

मुजफ्फरपुर। पेट्रोल पंप से पैसा लूट कर भाग रहे  अपराधियों को भीड़ ने ऐसा सबक सिखाया कि वो जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। फायरिंग के बाद भी ग्रामीणों ने बदमाशों को चारों तरह से घेर कर जमकर पिटा। मामला मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड की है। जहां केरमा-कुढ़नी मार्ग पर स्थित रामपुर चौक के समीप जानकी सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि अपराधियों ने कैश काउंटर से एक लाख रुपए लूटे और फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। इसी बीच ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। 

बचाने के लिए 20 मिनट तक की फायरिंग
बताया जाता है कि ग्रामीणों से खुद को घिरता देख अपराधियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। केशोपुर से बाइक में पेट्रोल लेने पहुंचा संजीव नामक युवक अपराधियों की गोली का शिकार हो गया। संजीव को एक गोली लगी। जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा काफी भड़क गया। लोगों ने सड़क पर बेंच, कुर्सी, खाट आदि फेंक कर अपराधियों को घेरने की कोशिश की। खुद को बचाने के लिए करीब 20 मिनट तक अपराधी फायरिंग करते रहे। दूसरी ओर से पत्थरबाजी होती रही। 

Latest Videos

अभी बोलने की स्थिति में नहीं है बदमाशः एसएसपी
बाद में गुस्साएं ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों को जमकर पीटा। पेट्रोल पंप में लूट करने वाले अपराधियों की पहचान तुर्की के चंद्रहिया के सुंधाशु कुमार और गंवसरा के अभिजीत के रूप में की गई है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को भीड़ के कब्जे से मुक्त करा कर अस्पताल में भर्ती कराया। शुरुआती इलाज के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। मामले पर एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि पंप लूट कर भाग रहे दो बदमाशों को उग्र भीड़ ने घेरकर कर पीटा। बदमाशों को एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। अभी दोनों बोलने की स्थिति में नहीं है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच