बिहार में एक दर्जन से अधिक महोत्सव स्थगित, कोरोना को लेकर जारी की गई नई गाइड लाइन

पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि भभुआ में मुंडेश्वरी महोत्सव और गोपालगंज में होने वाला थावे महोत्सव का आयोजन होना था। लेकिन, कोरोना के प्रभाव को देखते हुए आगे इनके आयोजन का निर्णय लिया जाएगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2021 6:13 AM IST

पटना (Bihar) । बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है। जिसे देखते हुए अप्रैल में होने वाले एक दर्जन से अधिक महोत्सव नहीं हो सकेंगे। इस संबंध में सोमवार को पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने गाइड लाइन भी जारी कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अप्रैल में होने वाले सरकारी स्तर पर वैशाली, पटना साहिब, थावे समेत किसी भी महोत्सव का आयोजन नहीं होगा। साथ, ही मई में होने वाले आयोजनों पर दोबारा से बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।

पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि भभुआ में मुंडेश्वरी महोत्सव और गोपालगंज में होने वाला थावे महोत्सव का आयोजन होना था। लेकिन, कोरोना के प्रभाव को देखते हुए आगे इनके आयोजन का निर्णय लिया जाएगा।

Latest Videos

अप्रैल में वैशाखी के मौके पर पटना साहिब महोत्सव, महावीर जयंती पर वैशाली में वैशाली महोत्सव,नालंदा में कुंडलपुर महोत्सव व जमुई में लछुआर महोत्सव का आयोजन होना था।

पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि 10 अप्रैल को बेतिया में होने वाला अमृत महोत्सव को भी स्थगित कर दिया गया है। देश की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य पर होने वाले इस महोत्सव में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल एवं प्रदेश के कई मंत्री और बड़े नेता आने वाले थे। इस महोत्सव की पूरी तैयारी भी हो गयी थी। अब विभाग एक मई को अमृत महोत्सव कर सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!