बिहार में एक दर्जन से अधिक महोत्सव स्थगित, कोरोना को लेकर जारी की गई नई गाइड लाइन

पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि भभुआ में मुंडेश्वरी महोत्सव और गोपालगंज में होने वाला थावे महोत्सव का आयोजन होना था। लेकिन, कोरोना के प्रभाव को देखते हुए आगे इनके आयोजन का निर्णय लिया जाएगा।
 

पटना (Bihar) । बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है। जिसे देखते हुए अप्रैल में होने वाले एक दर्जन से अधिक महोत्सव नहीं हो सकेंगे। इस संबंध में सोमवार को पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने गाइड लाइन भी जारी कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अप्रैल में होने वाले सरकारी स्तर पर वैशाली, पटना साहिब, थावे समेत किसी भी महोत्सव का आयोजन नहीं होगा। साथ, ही मई में होने वाले आयोजनों पर दोबारा से बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।

पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि भभुआ में मुंडेश्वरी महोत्सव और गोपालगंज में होने वाला थावे महोत्सव का आयोजन होना था। लेकिन, कोरोना के प्रभाव को देखते हुए आगे इनके आयोजन का निर्णय लिया जाएगा।

Latest Videos

अप्रैल में वैशाखी के मौके पर पटना साहिब महोत्सव, महावीर जयंती पर वैशाली में वैशाली महोत्सव,नालंदा में कुंडलपुर महोत्सव व जमुई में लछुआर महोत्सव का आयोजन होना था।

पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि 10 अप्रैल को बेतिया में होने वाला अमृत महोत्सव को भी स्थगित कर दिया गया है। देश की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य पर होने वाले इस महोत्सव में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल एवं प्रदेश के कई मंत्री और बड़े नेता आने वाले थे। इस महोत्सव की पूरी तैयारी भी हो गयी थी। अब विभाग एक मई को अमृत महोत्सव कर सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM