
बेगूसराय. बिहार में आए दिन अपराध की खबरें सामने आती रहती हैं। अब तो ऐसा लगने लगा है कि यहां बदमाशों को कानून और पुलिस का कोई खौफ नहीं है। सोमवार रात हुए दोहरे हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां बेखौफ अपराधियों ने सोते में मां-बेटे को दर्दनक तरीके से मौत के घाट उतार दिया।
एक साथ मां-बेटे की हत्या
दरअसल, यह खौफनाक वारदात बेगूसराय जिले में सामने आई है। जहां आरोपियों ने घर में घुसकर गहरी नींद में सोए मां-बेटे (मुकेश सिहं और आशा देवी) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हमले में एक महिला घायल हुई है, जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतक की पत्नी ने बताई आपबीती
इस दोहरे मडर्र में मारे गए मुकेश की पत्नी ने बताया कि, हम तीनों सो हुए थे इसी दौरान सुबह चार बचे अपराधियों ने बेरहमी से हमारे ऊपर हथौड़े से हमला कर दिया। सिर पर लगातार इतने हथौड़े मारे कि दोनों की मौत हो गई। मैं बेहोश हो गई तो उनको लगा मेरी भी मौत हो चुकी है। इसलिए वह मुझे मरा समझकर वहां से भाग गए।
पड़ोसी से पूछताछ कर रही है पुलिस
मेरे पति बच्चों को कोचिंग पढ़ाते थे और सास आशा देवी आंगनवाड़ी केंद्र की सहायिका थी उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। फिर मामला दर्ज करने के बाद पड़ोसी हरिकृष्ण सिंह और उनके दो बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।