रात के अंधेरे में बरपाया ऐसा कहर, नींद में ही निकल गए मां-बेटे के प्राण

बेगूसराय में सोमवार रात हुए दोहरे हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां बेखौफ अपराधियों ने सोते में मां-बेटे को दर्दनक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। 

बेगूसराय. बिहार में आए दिन अपराध की खबरें सामने आती रहती हैं। अब तो ऐसा लगने लगा है कि यहां बदमाशों को कानून और पुलिस का कोई खौफ नहीं है। सोमवार रात हुए दोहरे हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां बेखौफ अपराधियों ने सोते में मां-बेटे को दर्दनक तरीके से मौत के घाट उतार दिया। 

एक साथ मां-बेटे की हत्या
दरअसल, यह खौफनाक वारदात बेगूसराय जिले में सामने आई है। जहां आरोपियों ने घर में घुसकर गहरी नींद में सोए मां-बेटे (मुकेश सिहं और आशा देवी) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हमले में एक महिला घायल हुई है, जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Latest Videos

मृतक की पत्नी ने बताई आपबीती
इस दोहरे मडर्र में मारे गए मुकेश की पत्नी ने बताया कि, हम तीनों सो हुए थे इसी दौरान सुबह चार बचे अपराधियों ने बेरहमी से हमारे ऊपर हथौड़े से हमला कर दिया। सिर पर लगातार इतने हथौड़े मारे कि दोनों की मौत हो गई। मैं बेहोश हो गई तो उनको लगा मेरी भी मौत हो चुकी है। इसलिए वह मुझे मरा समझकर वहां से भाग गए।

पड़ोसी से पूछताछ कर रही है पुलिस
मेरे पति बच्चों को कोचिंग पढ़ाते थे और सास आशा देवी आंगनवाड़ी केंद्र की सहायिका थी उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। फिर मामला दर्ज करने के बाद पड़ोसी हरिकृष्ण सिंह और उनके दो बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral