राबड़ी देवी को चाहिए ऐसी बहू जिसमें हो ये गुण, जानिए- कब और कैसे होगी Tejashwi Yadav की शादी

Published : Jan 07, 2021, 04:35 PM ISTUpdated : Jan 07, 2021, 04:40 PM IST
राबड़ी देवी को चाहिए ऐसी बहू जिसमें हो ये गुण, जानिए- कब और कैसे होगी Tejashwi Yadav की शादी

सार

बताते चले कि तेजस्वी यादव अभी अविवाहित हैं। लेकिन, साल 2015 महागठबंधन की सरकार में वो डिप्टी सीएम बनाए गए थे, तब उनके पास लड़कियों के विवाह प्रस्‍ताव की लाइन लग गई थी। हालांकि तब राबड़ी देवी ने कहा था कि बेटे की शादी के लिए उन्‍हें संस्‍कारी, सुंदर व सुशील बहू चाहिए।  

पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जल्दी शादी को लेकर फिर से कयास लगाए जा रहे हैं। उनकी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी को सुंदर, संस्कारी और सुशील की जरूरत है। लेकिन, उन्होंने यह भी तय कर दिया है कि वो अपने बेटी की शादी कब करेंगी। जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा की एक समिति की बैठक में आज वो शामिल होने के लिए आई थी। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव के शादी से जुड़े सवालों के जवाब भी दीं।

डिप्टी सीएम बनते लग गई थी प्रस्ताव की लाइन
बताते चले कि तेजस्वी यादव अभी अविवाहित हैं। लेकिन, साल 2015 महागठबंधन की सरकार में वो डिप्टी सीएम बनाए गए थे, तब उनके पास लड़कियों के विवाह प्रस्‍ताव की लाइन लग गई थी। हालांकि तब राबड़ी देवी ने कहा था कि बेटे की शादी के लिए उन्‍हें संस्‍कारी, सुंदर व सुशील बहू चाहिए।

..जब राबड़ी देवी ने कहा, तेजस्वी की उम्र ही क्या 
राबड़ी देवी ने कहा कि जो बड़े हैं, पहले उन्हें सोचना चाहिए। तेजस्वी की अभी उम्र ही क्या है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार और एलजेपी अध्‍यक्ष चिराग पासवान उनसे बड़े हैं। पहले वे शादी करें, फिर तेजस्‍वी की शादी होगी। यह सवाल उनसे भी पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की है।

..तो केस फाइनल होने पर होगी तेज प्रताप की शादी 
बताते चले कि तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्‍वर्या राय से हुई थी, जिनके बीच तलाक का मुकदमा पटना के न्‍यायालय में लंबित है। माना जा रहा है कि तलाक के बाद तेज प्रताप की दूसरी शादी के लिए भी परिवार सोंचेगा। हालांकि, इस बबात अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि वो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी